Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP Assembly Election 2022: 7 चरणों में मतदान, 10 मार्च को नतीजे- पूरा शेड्यूल

UP Assembly Election 2022: 7 चरणों में मतदान, 10 मार्च को नतीजे- पूरा शेड्यूल

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा और अंतमि चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP Assembly Election 2022: 7 चरणों में मतदान, 10 मार्च को नतीजे- पूरा शेड्यूल</p></div>
i

UP Assembly Election 2022: 7 चरणों में मतदान, 10 मार्च को नतीजे- पूरा शेड्यूल

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

चार और राज्यों (Five state Assembly Election) के साथ उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी चुनाव आयोग (Election Commission) ने चुनावों का ऐलान कर दिया है. यूपी में चुनाव 7 चरणों में होंगे और रिजल्ट 10 मार्च को आएगा. उत्तर प्रदेश में कुल 203 विधानसभा सीटों के लिए लिए 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा. हालांकि चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. जिसका मतलब है अब प्रदेश की सारी व्यवस्था चुनाव आयोग के हाथ में होगी.

चुनाव की तारीखें

उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में होगा जिसका पहला चरण 10 फरवरी और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा.

10 फरवरी पहला चरण

पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, 14 जनवरी को नोटिफिकेशन होगा और 21 जनवरी को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है.

14 फरवरी दूसरा चरण

इस चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा, 21 जनवरी को नोटिफिकेशन और 28 जनवरी नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख होगी.

20 फरवरी तीसरा चरण

तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा, 25 जनवरी को नोटिफिकेशन और 1 फरवरी को नॉमिनेशन की लास्ट डेट होगी.

23 फरवरी चौथा चरण

इस चरण में 9 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा, 27 जनवरी को नोटिफिकेशन और 3 फरवरी नामांकन किये जा सकेंगे.

27 फरवरी पांचवा चरण

इस चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर मतान होगा, 1 फरवरी को नोटिफिकेशन और 8 फरवरी नॉमिनेशन की आखिरी तारीख होगी.

3 मार्च छठा चरण

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा, 3 फरवरी को नोटिफिकेशन और 11 फरवरी को आखिरी नॉमिनेशन होगा.

7 मार्च सातवां चरण

अंतमि चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान होगा, 10 फरवरी को नोटिफिकेशन और 17 फरवरी को अंतिम नामांकन होगा.

लिस्ट में देखिए किस सीट पर कौन से चरण में वोटिंग

फोटो- चुनाव आयोग

यूपी में इस बार 15 करोड़ से ज्यादा मतदाता

चुनाव आयोग के मुताबिक, इस वक्त उत्तर प्रदेश में कुल 15.02 करोड़ मतदाता हैं. पुनरीक्षण के दौरान कुल 52,80,882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिला और 1636 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. प्रदेश में वर्तमान में मतदाताओं की कुल संख्या 15,02,84,005 हो गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 10 वर्षों में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या इस बार बढ़ी है. यूपी में अब एक हजार पुरुषों की तुलना में 868 महिलाएं हैं. जबकि 2012 में एक हजार पुरुषों पर मात्र 816 ही महिलाएं थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में नए वोटर

यूपी में इस बार 18 से 19 साल की उम्र के 19.79 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इस बार 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के 14 लाख 66 हजार 470 नए नाम जोड़े गए हैं, जो कुल जोड़े गए नामों का 27.76% है. साथ ही इस समय प्रदेश में कुल 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 19,89,902 हो गई है. जिसमें 10,62,410 पुरुष हैं, तो 9,26,945 महिलाएं और 547 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.

21 लाख से ज्यादा मतदाताओं के नाम कटे

इस बार चुनाव आयोग ने 21,40,278 मतदाताओं के नाम विभिन्न श्रेणियों में काटे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इनमें 10 लाख 50 मृतक श्रेणी, 3,32,905 शिफ्टेड श्रेणी और 7,94,029 रिपीटेड श्रेणी में मतदाताओं के नाम काटे गए हैं.

वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची 1 हफ्ते के लिए सभी मतदान स्थलों के संबंधित बूथ पर प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें मतदाता अपना नाम को देख सकते हैं. साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करके भी आप अपने नाम की जानकारी ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT