Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP: केशव मौर्य के साथ बैठकर बात करने की अपील पर स्वामी प्रसाद- आज क्यों याद आया

UP: केशव मौर्य के साथ बैठकर बात करने की अपील पर स्वामी प्रसाद- आज क्यों याद आया

Uttar Pradesh में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी से इस्तीफा दिया और पाला बदलते हुए समाजवादी पार्टी में शामिल

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>"अपील है बैठकर बात करें"-स्वामी प्रसाद के इस्तीफे पर डिप्टी-CM केशव प्रसाद मौर्य</p></div>
i

"अपील है बैठकर बात करें"-स्वामी प्रसाद के इस्तीफे पर डिप्टी-CM केशव प्रसाद मौर्य

(फोटो- अलटर्ड बाई क्विंट)

advertisement

अगले महीने होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले, बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंगलवार, 11 जनवरी को मंत्रिमण्डल से इस्तीफा दे दिया और पाला बदलते हुए अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी के लिए यह झटका इतना औचक और बड़ा है कि खुद सूबे के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने के लिए ट्वीट कर दिया.

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि

"आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है मैं नहीं जानता हूँ उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाजी में लिये हुये फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं"

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ बैठ कर बात करने के सुझाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने न्यूएज चैनल NDTV से कहा कि " केशव प्रसाद मौर्या जी को पहले क्यों नहीं याद आया"

"आज उनको यह क्यों याद आ रहा है. आज तो सभी बात करेंगे लेकिन जब बात करने की आवश्यकता थी तो इनके पास समय नहीं था."

दूसरी तरफ 4 बार विधायक रह चुके कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने उत्तर प्रदेश की राजनीति से आई इस सरगर्म खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि "पहला रुझान योगी के खिलाफ.... यूपी में योगी के खिलाफ भाजपा में हुई बगावत- कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा"

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा सौंप कर पद छोड़ने के अपने फैसले के पीछे "दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों, छोटे-लघु और मध्यम व्यापारियों के प्रति घोर उपेक्षात्मक रवैया" को कारण बताया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मौर्य का पार्टी में स्वागत करते हुए SP सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Jan 2022,03:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT