ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, SP में शामिल

दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लिए अहम बैठक भी चल रही है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

UP के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका पार्टी से इस्तीफा देना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. इस्तीफा देने के बाद वो समाजवादी पार्टी में शामिल भी हो गए हैं. समाजवादी पार्टी की तरफ से बीजेपी को ये बड़ा झटका माना जा रहा है, मौर्य यूपी के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. अखिलेश यादव ने खुद ट्टीट कर इसकी जानकारी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन!

मौर्या के जाने के बाद संभावना जताई जा रही है कि उनके समर्थक भी बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मौर्या एक बड़े ओबीसी नेता हैं, ऐसे में बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका है.

2017 में बीजेपी में शामिल हुए थे 

स्वामी प्रसाद मौर्य 2017 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. वो बीएसपी के बड़े नेताओं में से एक माने जाते थे. लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.

0

बता दें कि एक तरफ दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लेकर अहम बैठक भी चल रही है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हैं. उधर बीजेपी की बैठक चल रही है और इधर मौर्या ने राज्यपाल को इस्तीफा भेज दिया.

दिल्ली में उम्मीदवारों के चयन को लिए अहम बैठक भी चल रही है, जिसमें बीजेपी के तमाम बड़े नेता शामिल हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि दलितों, पिछड़ों, किसानों और बेरोजगार नौजवानों की उपेक्षा के चलते वो ये फैसला ले रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×