यूपी चुनाव 2022 चौथा चरण: अवध का किला जिसका, यूपी उसका?

लखनऊ, लखीमपुर, उन्नाव जैसी वो सीटें जो लगातार सुर्खियों में रहीं, उनपर जीत पाएगी बीजेपी?

प्रतीक वाघमारे
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>यू जो यूपी है ना!</p></div>
i

यू जो यूपी है ना!

फोटो- नमिता चौहान

advertisement

ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव फोर्थ फेज में पहुंच चुका है. 23 फरवरी को 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट पड़ने हैं. इसमें लखीमपुर जिला शामिल है और इसके साथ जुड़ी है लखीमपुर हिंसा जो किसान आंदोलन के दौरान हुई, इसके अलावा पीलीभीत जिला है जहां बीजेपी के सांसद वरूण गांधी और उनकी बाजेपी से जुड़ी अथाह शिकायतें शामिल हैं. फिर इस चरण में राजधानी लखनऊ भी वोट करेगा. वहां क्या माहौल है और इन 59 सीटों में से 16 सीटें ऐसी हैं जो रिजर्व्ड हैं यानी बात मायावती की भी होगी.

क्या हम चौथे चरण को असल मुकाबला कह सकते हैं...यहां ही सरकार की असल परीक्षा होनी है? क्योंकि यही लखीमपुर कांड हुआ था, यहीं उन्नाव कांड हुआ था, लखनऊ से ही सबसे ज्यादा कोरोना मिसमैनेजमेंट की खबरें आई थीं. इसी दौर में राजनाथ, सोनिया और स्मृति ईरानी के इलाके हैं, सुनिए इस पॉडकास्ट में.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT