ये जो यूपी है ना! (Yeh Jo Up Hai Na!) यहां चुनाव जीतने के लिए पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. पॉलिटिक्स में पैसा और पावर के साथ फेक न्यूज (Fake News) का भी तड़का लग रहा है. कभी कोई बयान वायरल हो जाता है तो कभी वीडियो. लोग बिना सच जाने धड़ल्ले से व्हाट्सएप और फेसबुक पर शेयर करते हैं. खुद तो प्रभावित होते हैं दूसरे को भी फेक न्यूज के जाल में फंसा देते हैं. आज के इस एपिसोड में यूपी चुनाव से जुड़ी ऐसी ही कुछ फेक न्यूज पर बात करेंगे और जानेंगे कि उन खबरों में क्विंट की वेबकूफ टीम ने उसे कैसे एक्सपोज किया.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, uttar-pradesh-elections के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: फेक न्यूज UP Elections 2022
ADVERTISEMENT