Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP चुनावःमैं हेमा मालिनी नहीं-जयंत, अनुराग ठाकुर बोले-माफी मांगो, 5 बड़ी खबरें

UP चुनावःमैं हेमा मालिनी नहीं-जयंत, अनुराग ठाकुर बोले-माफी मांगो, 5 बड़ी खबरें

अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज किया, तो अखिलेश बोले- पलायन की बात करने वाले चुनाव के बाद यूपी छोड़कर भागेंगे

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>उत्तर प्रदेश चुनाव&nbsp;से जुड़ी पांच बड़ी खबरें</p></div>
i

उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़ी पांच बड़ी खबरें

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव (Uttar Pradesh Election) के नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं. यहां तक की लंबे समय से गायब मायावती (Mayawati) ने भी बुधवार को आगरा में रैली को संबोधित किया. उधर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने एक साथ मिलकर कैराना में बीजेपी को पलायन पर टारगेट किया.

वहीं बीजेपी नेता अमित शाह (Amit Shah) ने अखिलेश यादव पर तंज किया तो पीलीभीत से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को निशाना बनाया. आइए नजर डालते हैं उत्तर प्रदेश की पांच बड़ी खबरों पर.

जयंत का हेमा मालिनी पर बयान, अनुराग ठाकुर ने कहा- माफी मांगो

जयंत चौधरी ने बुधवार को हुई अपनी मथुरा की रैली में कहा कि बीजेपी उन्हें खुश करने की कोशिश कर रही है, जिससे कोई फायदा नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा, "वे लोग मुझे भी न जाने कैसी-कैसी बात कह रहे हैं. उन्हें कोई प्यार नहीं है कोई लगाव नहीं है हमारे लिए और मैं कह रहा हूं कि मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता हूं, मुझे खुश करके आपको क्या मिलेगा. जनता के लिए क्या करोगे उन किसान परिवारों के लिए क्या किया."

इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "जयंत जी, हेमा मालिनी जी देश की एक बेहतरीन राजनेता और अभिनेत्री हैं. वो भारतीय महिला सशक्तिकरण की प्रतीक हैं, उन पर तंज कस करके उन पर कटाक्ष करके आप उन अनगिनत महिलाओं का अपमान कर रहे हैं जो अपनी पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं." उन्होंने जयंत चौधरी से माफी मांगने के लिए भी कहा है.

हालांकि, बाद में जयंत चौधरी ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दे है. उन्होंने बताया कि मांट सीट से हमारे उम्मीदवार को हथियाने की कोशिश की जा रही थी. योगेश ने मंच से कहा था कि उन्हें सांसद पद की पेशकश की गई थी. इसलिए मैंने व्यंग्य के साथ कहा कि वे उन्हें हेमा मालिनी बनाने जा रहे हैं.

370 हटाने पर अखिलेश ने कहा था कि खून की नदियां बहेंगी- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी दलों, खासतौर से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा था कि खून की नदियां बहेंगी. शाह ने कहा- लेकिन किसी में एक कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई.

शाह ने उत्तर प्रदेश में मतदाताओं को समाजवादी पार्टी का जिक्र करते हुए चेतावनी दी कि अगर "माफिया शासन" फिर से राज्य में आता है तो लोग अलीगढ़ में रक्षा गलियारे में निवेश करने से हिचकिचाएंगे, जिसकी घोषणा 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पलायन की बात करने वाले चुनाव के बाद यूपी छोड़कर भागेंगे- अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने शामली के कैराना में चुनाव प्रचार किया. कैराना में एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी नाहिद हसन जेल में बंद हैं. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ नाहिद की बहन इकरा ने भी अपने भाई के लिए वोट की अपील की.

अखिलेश यादव ने कहा, ''बीजेपी नकारात्मक राजनीति कर रही है. एसपी-आरएलडी गठबंधन भाईचारे का पक्षधर है. जो कैराना पलायन की बातें कर रहे हैं, उन्हें चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश से भागना पड़ेगा.''

जब भी आपकी (एसपी) हुकूमत आती है तब गुंडागर्दी क्यों बढ़ जाती है?- राजनाथ सिंह

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पीलीभीत पहुंचकर चार विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के समर्थन में सभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी को अपने निशाने पर लिया. उन्होंने एसपी से सीधा सवाल पूछते हुए कहा, "जब भी आपकी हुकूमत आती है तब गुंडागर्दी क्यों बढ़ जाती है? जाति और संप्रदाय के नाम पर राजनीति क्यों करते हैं? क्या इंसाफ और इंसानियत के नाम पर राजनीति नहीं हो सकती. यूपी में एसपी की नैया डूबने वाली है. कोई सहारा नहीं बचा है. लाल टोपी भी नहीं बचा पाएगी. सपा गई..गई..गई.

भ्रष्टाचार के मामले पर बीजेपी की तारीफ और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा-

"जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब वे भ्रष्टाचार के आगे कितना लाचार हो गए थे. वे कहते थे- 100 पैसा भेजते हैं तो जनता की जेब में 15 पैसे पहुंचते हैं. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने कोई पहल नहीं की. कांग्रेस सरकार के मंत्री तक भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल गए लेकिन मजाल है कि बीजेपी का कोई मंत्री भ्रष्टाचार में शामिल हो. बीजेपी ने भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम करके दिखाया है.

मायवती ने आगरा में की रैली

लंबे समय से प्रचार अभियान से गायब रही मायावती ने बुधवार को आगरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मायावती को लेकर बाते की जा रही थी बीएसपी का सूरज ढल गया है. वहीं कई अफवाहें फैल रही थी कि मायावती ने बाजेपी के साथ सांठ गांठ कर ली है. लेकिन आज आगरा में चुनावी रैली में उन्होंने कांग्रेस, बीजेपी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. मायावती ने आगरा रैली में क्या कुछ कहा वो आप यहां क्लिक कर पढ़ और सुन सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT