Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Uttar pradesh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019योगी कैबिनेट 2.0ः गुलाब देवी-बेबी रानी मौर्य, कौन हैं 5 महिला मंत्री?

योगी कैबिनेट 2.0ः गुलाब देवी-बेबी रानी मौर्य, कौन हैं 5 महिला मंत्री?

योगी मंत्रिमंडल में 5 महिला मंत्री हैं- बेबी रानी मौर्य, गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी

क्विंट हिंदी
उत्तर प्रदेश चुनाव
Published:
<div class="paragraphs"><p>बेबी रानी मौर्य, गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी गौतम</p></div>
i

बेबी रानी मौर्य, गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी गौतम

फोटो- क्विंट

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में प्रचंड जीत के बाद अब योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. योगी सरकार में दो डिप्टी सीएम सहित 50 मंत्री भी होंगे जिसमें से 16 मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्री होंगे.

खास बात ये है कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल में पांच महिला मंत्री भी हैं जो- बेबी रानी मौर्य (Baby Rani Maurya), गुलाब देवी (Gulab Devi), प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla), रजनी तिवारी (Rajni Tiwari) और विजय लक्ष्मी गौतम (Vijay Laxmi Gautam) हैं. आइए जानते हैं कि कौन हैं वो पांच महिला जिन्हें योगी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है.

बेबी रानी मौर्य

बेबी रानी मौर्य, जो यूपी चुनाव 2022 में आगरा ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ी और भारी बहुमत से जीत हासिल की जबकि ये गढ़ मायावति का है जहां बेबी ने सेंध मारी. 1990 में एक बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में बेबी रानी मौर्य की राजनीति में एंट्री हुई थी. ये 1995 से 2000 तक आगरा की पहली महिला मेयर रह चुका हैं. 1997 में उन्हें उत्तर प्रदेश रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया और 1998 में नारी रत्न पुरस्कार दिया गया. 2002 में राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य बनीं.

इसके बाद उन्होंने 2007 के विधानसभा चुनाव में एत्मादपुर सीट से चुनाव लड़ा और हार गईं. 2013 से 2015 तक वह बीजपी प्रदेश मंत्री रहीं. फिर उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया जिससे उन्होंने 8 दिसंबर 2021 को इस्तीफा दे दिया ताकि वो 2022 के चुनावी मैदान में उतर सकें.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुलाब देवी

योगी सरकार की कैबिनेट में गुलाब देवी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का दर्जा दिया जाएगा. गुलाब देवी पिछली योगी सरकार में भी राज्यमंत्री रह चुकी हैं. गुलाब देवी ने चंदौसी से जीत हासिल की हैं जो संभल जिले की आरक्षित सीट हैं. गुलाब देवी ने समाजवादी पार्टी की विमलेश कुमारी को हराया था.

प्रतिभा शुक्ला

पोस्ट ग्रेजुएट प्रतिभा शुक्ला यूपी में बीजेपी का ब्राह्मण चेहरा है और इस बार उन्हें योगी सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा. अकबरपुर-रनिया से दूसरी बार जीत हासिल की है.

रजनी तिवारी

यूपी के हरदोई जिले की शाहाबाद विधानसभा सीट पर बीजेपी की रजनी तिवारी ने जीत हासिल की हैं. शाहाबाद से ये रजनी की लगातार दूसरी जीत है. रजनी तिवारी ने बीएसपी के आसिफ खान को हराया था. रजनी ग्रेजुएट भी हैं.

विजय लक्ष्मी गौतम

1992 में बीजेपी के साथ राजनीति की शुरूआत करने वाली विजय लक्ष्मी गौतम सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. बीजेपा महिला मोर्चा की देवरिया नगर की अध्यक्ष रहीं हैं. बीजेपी जिला मंत्री भी रहीं. बीजेपी ने साल 2012 में उन्हें सलेमपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन वह एसपी प्रत्याशी मनबोध प्रसाद से चुनाव हार गई थी.

2017 के चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का हाथ छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था लेकिन वो एक बार फिर बीजेपी प्रत्याशी काली प्रसाद से चुनाव हार गई थीं.

हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने फरवरी में फिर बीजेपी की सदस्यता ली सुभासपा के प्रत्याशी पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद को हराकर कर वो पहली बार विधायक बनीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT