advertisement
सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण के साथ रविवार को 59 सीटों पर वोटिंग के बाद पूरा हो जाएगा. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 और मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके बाद 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.
वाराणसी सीट पर भी आखिरी चरण में वोटिंग जारी है, यहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
ABP Exit Poll के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गठबंधन को 56 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है.
आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.
इंडिया टुडे-माई एक्सिस, एबीपी न्यूज, सीवोटर, न्यूज 18-IPSOS और TIMES NOW-VMR के सर्वे में एनडीए को साफ-साफ बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं एबीपी-नीलसन के सर्वे में एनडीए को 267 सीट मिलती दिख रही है.
वाराणसी में EVM मशीन पर बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सामने स्याही से तीर का निशान लगा हुआ मिला है. ये मामला वाराणसी के काजीपुरा में मरकाजी मदरसे के पोलिंग बूथ का है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में 37 दृष्टिबाधित महिलाओं ने वोट डाला. इन सभी दिव्यांग महिलाओं ने ग्रीन फील्ड स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग ने अपने पैर से वोट डाला. विक्रम अग्निहोत्री बचपन में ही एक एक्सीडेंट में अपने हाथ खो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें पैर से ही वोट डालना पड़ा. जिसके बाद विक्रम पैर की उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाते नजर आए.
वाराणसी में कुछ मुस्लिम वोटर्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. उनका कहना है कि वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए हैं. वहीं सर्वे में अगर थोड़ा नाम में अंतर हो जाता है तो वापस भेज देते हैं. एक घंटा लाइन में लगकर वापस भेजा जा रहा है.
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुगलसराय विधानसभा के बूथ नंबर-418 में एसपी को वोट देने पर बीजेपी के लोगों ने महिला को पीटा है. एसपी नेताओं ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 41.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 37 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 45.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. यूपी की 13 और मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वाराणसी में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने यहां पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और बाहर आकर मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाई.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में रमजान के बावजूद जमकर वोटिंग हो रही है. मुस्लिम वोटर्स बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर्स की लंबी कतारें लगी हैं.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इसकी जांच की और बताया कि ऐसी कोई भी खराबी ईवीएम में नहीं आई. मिर्जापुर के बूथ नंबर 186 से ये शिकायत आई थी. इसके अलावा कुशीनगर के बूथ नंबर 183, अहरोरा के बूथ नंबर 256 और शिवपुर के बूथ नंबर 42, 43 से भी ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आईं.
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत मतदान महाराजगंज लोकसभा सीट पर हुआ है. वहीं पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में 11 बजे तक 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ.
बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इंदौर में वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.
वाराणसी के पोलिंग बूथों पर लोगों की खूब भीड़ दिख रही है. यहां तपती धूप में भी लोग वोट डालने निकल रहे हैं. वोटर्स में काफी उत्साह दिख रहा है. यहां कई पोलिंग स्टेशनों पर लोगों के लिए कूलर आदि की व्यवस्था भी की गई है.
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला कंट्रोल रूम में चुनाव की वेबकास्ट मॉनिटरिंग चल रही है. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के तहत यहां मतदान जारी है.
एक्टर फरहान अख्तर ने भोपाल के वोटर्स से एक अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर भोपाल के वोटर्स से कहा है कि यह वक्त अपने शहर को दूसरी गैस त्रासदी से बचाने का है. इसके बाद उन्होंने कुछ हैशटैग इस्तेमाल किए हैं. जिसमें से नो टू प्रज्ञा, से नो टू गोडसे, चूज लव नो हेट जैसे हैशटैग शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में सुबह 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 8.29 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 12.07 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने इंदौर के पोलिंग बूथ नंबर 316 पर जाकर वोट दिया.
अजगरा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लंबे समय से सड़क न बनने को लेकर नाराज हैं. यहां के बूथ नंबर 91 पर सुबह से सन्नाटा पसरा है.
वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. अजय राय यहां से पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा, लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें देख ली हैं आज काशी के लोग काशी के बेटे को अपना वोट देंगे.
वाराणसी के महमूरगंज पोलिंग स्टेशन पर महिलाएं वोट डालने के लिए कतार में खड़ी दिख रही हैं. यहां वोटिंग को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, इस बार कर्मों की जीत हो रही है. हमारे महाराज जी ने गोरखपुर में करनी-कथनी में अंतर नहीं रखा. उत्तर प्रदेश में बड़ी और ऐतिहासिक जीत हमें मिलने जा रही है. लालच की राजनीति का नाश होगा.
उत्तर प्रदेश के चंदौली में ग्रामीणों ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान से ठीक एक दिन पहले उनकी उंगलियों में जबरन स्याही लगा दी गई. स्याही लगाने के बाद उन्होंने 500 रुपये भी दिए. ग्रामीणों का कहना है कि वो बीजेपी के लोग थे. उन्होंने कहा कि अब आप लोग वोट नहीं कर सकते हो. इसके बारे में किसी को मत बताना.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाल दिया है. उन्होंने गोरखपुर पहुंचकर मतदान किया. इससे पहले योगी ने गोरखपुर मंदिर में पूजा की और गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया. योगी ने गोरखपुर के बूथ नंबर 246 पर वोट डाला.
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पोलिंग बूथ नंबर 22 पर वोटिंग से ठीक पहले तैयारियों में जुटे मतदान अधिकारी. उज्जैन के महाकाल मार्ग से आईं ये तस्वीरें.
मशहूर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे वोटिंग को लेकर सेंड आर्ट तैयार की और देशभर के लोगों से वोटिंग की अपील की.
यूपी के गोरखपुर में पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मतदान अधिकारी यहां वोटिंग से पहले की तैयारियों में जुटे हैं. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां बूथ नंबर 246 में पहुंचकर मतदान करेंगे.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. योगी इसके बाद गोरखपुर में वोट डालने पहुंचेंगे. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में गोरखपुर सीट पर भी वोटिंग होगी.
इन 13 संसदीय सीटों पर 2.32 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण के लिए कुल 13979 मतदान केंद्र और 25874 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
Published: 19 May 2019,06:08 AM IST