मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20197th Phase: शाम 5 बजे तक यूपी में 53.19 और एमपी में 68.98 % वोटिंग

7th Phase: शाम 5 बजे तक यूपी में 53.19 और एमपी में 68.98 % वोटिंग

आखिरी चरण के चुनाव से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय
i
वाराणसी सीट से उम्मीदवार अजय राय
(फोटोः PTI)

advertisement

सात चरणों में हो रहा लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण के साथ रविवार को 59 सीटों पर वोटिंग के बाद पूरा हो जाएगा. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 और मध्य प्रदेश की आठ सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. इसके बाद 23 मई को चुनाव नतीजे आएंगे.

वाराणसी सीट पर भी आखिरी चरण में वोटिंग जारी है, यहां से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर उम्मीदवार हैं.

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव की वोटिंग आज
  • आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 और मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
  • यूपी की 13 संसदीय सीटों पर 2.32 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे
  • यूपी में आखिरी चरण के लिए कुल 13979 मतदान केंद्र और 25874 मतदान बूथ बनाए गए हैं
  • उत्तर प्रदेश में सभी की निगाहें वाराणसी सीट पर हैं, जहां मोदी के मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में कांग्रेस के अजय राय, एसपी-बीएसपी महागठबंधन की उम्मीदवार शालिनी यादव शामिल हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, गठबंधन को 56 सीटों का अनुमान: एबीपी

ABP Exit Poll के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. यहां गठबंधन को 56 सीटें मिलती दिख रहीं हैं. वहीं बीजेपी 22 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को दो सीटें मिलने का अनुमान है.

एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108 सीट का अनुमान: इंडिया टुडे-एक्सिस

आज तक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के हिसाब से एनडीए को 542 सीटों में से 339-365, यूपीए को 77-108, एसपी-एसपी-आरएलडी को को 10-16 और अन्य को 69-95 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना : ABP

ABP न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक, इस बार के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिख रहा. इस पोल में 542 सीटों में से एनडीए को 267, यूपीए को 127 और अन्य को 148 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत से वापसी का अनुमान

इंडिया टुडे-माई एक्सिस, एबीपी न्यूज, सीवोटर, न्यूज 18-IPSOS और TIMES NOW-VMR के सर्वे में एनडीए को साफ-साफ बहुमत मिलता दिखाया जा रहा है. वहीं एबीपी-नीलसन के सर्वे में एनडीए को 267 सीट मिलती दिख रही है.

7th Phase: महाराजगंज में सबसे ज्यादा 57.80 फीसदी वोटिंग

7th Phase Voting: शाम 5 बजे तक यूपी में 53.19 और एमपी में 68.98 फीसदी वोटिंग

वाराणसीः EVM मशीन पर मोदी के सिंबल के सामने मिला तीर का निशान

वाराणसी में EVM मशीन पर बीजेपी के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के सामने स्याही से तीर का निशान लगा हुआ मिला है. ये मामला वाराणसी के काजीपुरा में मरकाजी मदरसे के पोलिंग बूथ का है.

(फोटोः विक्रांत दुबे/क्विंट हिंदी)

यूपी में 3 बजे तक 46.17 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश: 37 दिव्यांग महिलाओं ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के इंदौर में 37 दृष्टिबाधित महिलाओं ने वोट डाला. इन सभी दिव्यांग महिलाओं ने ग्रीन फील्ड स्कूल पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दिव्यांग वोटर ने पैर से डाला वोट

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग ने अपने पैर से वोट डाला. विक्रम अग्निहोत्री बचपन में ही एक एक्सीडेंट में अपने हाथ खो चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें पैर से ही वोट डालना पड़ा. जिसके बाद विक्रम पैर की उंगली पर लगा स्याही का निशान दिखाते नजर आए.

वाराणसी में मुस्लिम वोटर्स का आरोप, लिस्ट से काटे गए नाम

वाराणसी में कुछ मुस्लिम वोटर्स ने आरोप लगाया है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. उनका कहना है कि वोटर लिस्ट से नाम काट दिए गए हैं. वहीं सर्वे में अगर थोड़ा नाम में अंतर हो जाता है तो वापस भेज देते हैं. एक घंटा लाइन में लगकर वापस भेजा जा रहा है.

समाजवादी पार्टी का आरोप, एसपी को वोट देने पर महिला को पीटा

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुगलसराय विधानसभा के बूथ नंबर-418 में एसपी को वोट देने पर बीजेपी के लोगों ने महिला को पीटा है. एसपी नेताओं ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.

सातवें चरण में 1 बजे तक 41.30 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दोपहर 1 बजे तक 41.30 प्रतिशत वोटिंग हुई है. 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 37 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 45.81 प्रतिशत मतदान हुआ है. यूपी की 13 और मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान जारी है.

मुरली मनोहर जोशी ने डाला वोट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वाराणसी में वोट डालने पहुंचे. उन्होंने यहां पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया और बाहर आकर मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखाई.

कुशीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आरपीएन सिंह वोट डालने पहुंचे. उन्होंने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में जमकर वोटिंग

वाराणसी के मुस्लिम इलाकों में रमजान के बावजूद जमकर वोटिंग हो रही है. मुस्लिम वोटर्स बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. मुस्लिम बहुल इलाकों में वोटर्स की लंबी कतारें लगी हैं.

मिर्जापुर में ईवीएम खराबी की शिकायत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आई थीं. जिसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इसकी जांच की और बताया कि ऐसी कोई भी खराबी ईवीएम में नहीं आई. मिर्जापुर के बूथ नंबर 186 से ये शिकायत आई थी. इसके अलावा कुशीनगर के बूथ नंबर 183, अहरोरा के बूथ नंबर 256 और शिवपुर के बूथ नंबर 42, 43 से भी ईवीएम खराबी की शिकायतें सामने आईं.

11 बजे तक यूपी में 22.62 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सुबह 11 बजे तक कुल 22.62 प्रतिशत मतदान हो चुका है. सबसे ज्यादा 26 प्रतिशत मतदान महाराजगंज लोकसभा सीट पर हुआ है. वहीं पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में 11 बजे तक 23.10 प्रतिशत मतदान हुआ.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने डाला वोट

बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन इंदौर में वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया.

वाराणसी के पोलिंग स्टेशनों पर लोगों की भीड़

वाराणसी के पोलिंग बूथों पर लोगों की खूब भीड़ दिख रही है. यहां तपती धूप में भी लोग वोट डालने निकल रहे हैं. वोटर्स में काफी उत्साह दिख रहा है. यहां कई पोलिंग स्टेशनों पर लोगों के लिए कूलर आदि की व्यवस्था भी की गई है.

गोरखपुर में कंट्रोल रूम से होती वोटिंग की मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला कंट्रोल रूम में चुनाव की वेबकास्ट मॉनिटरिंग चल रही है. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के तहत यहां मतदान जारी है.

फरहान अख्तर ने की भोपाल के लोगों से अपील

एक्टर फरहान अख्तर ने भोपाल के वोटर्स से एक अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर भोपाल के वोटर्स से कहा है कि यह वक्त अपने शहर को दूसरी गैस त्रासदी से बचाने का है. इसके बाद उन्होंने कुछ हैशटैग इस्तेमाल किए हैं. जिसमें से नो टू प्रज्ञा, से नो टू गोडसे, चूज लव नो हेट जैसे हैशटैग शामिल हैं.

सुबह 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में सुबह 9 बजे तक 10.45 प्रतिशत मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 8.29 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 12.07 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

कैलाश विजयवर्गीय ने डाला वोट

मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय अपना वोट डालने पहुंचे. उन्होंने इंदौर के पोलिंग बूथ नंबर 316 पर जाकर वोट दिया.

यूपी: माधोपुर ग्रामसभा में ग्रामीणों ने किया वोटिंग का बहिष्कार

अजगरा विधानसभा क्षेत्र के माधोपुर ग्राम सभा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीण लंबे समय से सड़क न बनने को लेकर नाराज हैं. यहां के बूथ नंबर 91 पर सुबह से सन्नाटा पसरा है.

वोट डालने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय

वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. अजय राय यहां से पीएम मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने कहा, लोगों ने बड़ी-बड़ी बातें देख ली हैं आज काशी के लोग काशी के बेटे को अपना वोट देंगे.

(फोटो:विक्रांत दुबे)

वाराणसी के महमूरगंज पोलिंग स्टेशन पर लगी कतार

वाराणसी के महमूरगंज पोलिंग स्टेशन पर महिलाएं वोट डालने के लिए कतार में खड़ी दिख रही हैं. यहां वोटिंग को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर पहुंचे रवि किशन

गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन योगी आदित्यनाथ के साथ गोरखपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, इस बार कर्मों की जीत हो रही है. हमारे महाराज जी ने गोरखपुर में करनी-कथनी में अंतर नहीं रखा. उत्तर प्रदेश में बड़ी और ऐतिहासिक जीत हमें मिलने जा रही है. लालच की राजनीति का नाश होगा.

चंदौली में ग्रामीणों का आरोप, चुनाव से पहले ही जबरन लगा दी गई स्याही

उत्तर प्रदेश के चंदौली में ग्रामीणों ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान से ठीक एक दिन पहले उनकी उंगलियों में जबरन स्याही लगा दी गई. स्याही लगाने के बाद उन्होंने 500 रुपये भी दिए. ग्रामीणों का कहना है कि वो बीजेपी के लोग थे. उन्होंने कहा कि अब आप लोग वोट नहीं कर सकते हो. इसके बारे में किसी को मत बताना.

योगी आदित्यनाथ ने डाला वोट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वोट डाल दिया है. उन्होंने गोरखपुर पहुंचकर मतदान किया. इससे पहले योगी ने गोरखपुर मंदिर में पूजा की और गायों को अपने हाथों से चारा खिलाया. योगी ने गोरखपुर के बूथ नंबर 246 पर वोट डाला.

उज्जैन के पोलिंग बूथ पर वोटिंग की तैयारी

मध्य प्रदेश के उज्जैन में पोलिंग बूथ नंबर 22 पर वोटिंग से ठीक पहले तैयारियों में जुटे मतदान अधिकारी. उज्जैन के महाकाल मार्ग से आईं ये तस्वीरें.

सुदर्शन पटनायक ने की वोटिंग की अपील

मशहूर सेंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने समुद्र किनारे वोटिंग को लेकर सेंड आर्ट तैयार की और देशभर के लोगों से वोटिंग की अपील की.

गोरखपुर के पोलिंग बूथ पर तैयारियां

यूपी के गोरखपुर में पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मतदान अधिकारी यहां वोटिंग से पहले की तैयारियों में जुटे हैं. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ भी यहां बूथ नंबर 246 में पहुंचकर मतदान करेंगे.

योगी आदित्यनाथ ने की पूजा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की. योगी इसके बाद गोरखपुर में वोट डालने पहुंचेंगे. लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में गोरखपुर सीट पर भी वोटिंग होगी.

7th Phase | मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग

  1. देवास
  2. उज्जैन
  3. मंदसौर
  4. रतलाम
  5. धार
  6. इंदौर
  7. खरगौन
  8. खंडवा

7th Phase | यूपी की इन 13 सीटों पर वोटिंग

  1. महाराजगंज
  2. गोरखपुर
  3. कुशीनगर
  4. देवरिया
  5. बांसगांव
  6. घोसी
  7. सलेमपुर
  8. बलिया
  9. गाजीपुर
  10. चंदौली
  11. वाराणसी
  12. मिर्जापुर
  13. रॉबर्ट्सगंज
(फोटो:CEOUP)
इस चरण में बीजेपी उत्तर प्रदेश में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, इसकी सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) दो सीटों-मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज से चुनाव लड़ रहा है. मिर्जापुर से फिलहाल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं.

इन 13 संसदीय सीटों पर 2.32 करोड़ मतदाता 167 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. इस चरण के लिए कुल 13979 मतदान केंद्र और 25874 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2019,06:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT