मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पटना: सिर से जुड़ी बहनें सबा और फराह ने पहली बार अलग-अलग डाला वोट

पटना: सिर से जुड़ी बहनें सबा और फराह ने पहली बार अलग-अलग डाला वोट

कुल 59 सीटों पर वोटिंग है, जिसमें बिहार की 8, झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं

क्विंट हिंदी
चुनाव
Updated:
सिर से जुड़ी हुई बहनें सबा और फराह 
i
सिर से जुड़ी हुई बहनें सबा और फराह 
(फोटो: ani)

advertisement

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज की वोटिंग जारी है. इस फेज में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इन 59 सीटों में बिहार की 8, झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन तीन राज्यों में चल रही वोटिंग के बारे में हर छोटा-बड़ा अपडेट मिलेगा.

  • लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के चुनाव के लिए वोटिंग जारी
  • आखिरी चरण में बिहार की 8 और झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग
  • बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद.
  • झारखंड में 3 सीटों पर वोटिंग- राजमहल, दुमका, गोड्डा
  • पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर
  • बिहार में सभी की निगाहें पटना साहिब, बक्सर, पाटिलपुत्र और काराकाट सीट पर
  • केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का मुकाबला पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा से
  • दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट सुभाष चंद्रबोस के परपोते चंद्रबोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं

ममता का बीजेपी कार्यकर्ताओं और CRPF पर गंभीर आरोप

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ''हमारे राज्य में वोटिंग के दौरान सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और CRPF ने जिस तरह का उत्पीड़न किया है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा है.''

(फोटो: ANI)

पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा पर ये बोलीं निर्मला सीतारमण

लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राज्य में नतीजे वाले दिन (23 मई) तक केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती रहनी चाहिए.

सौरव गांगुली ने कोलकाता में डाला वोट

पश्चिम बंगाल: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान.

(फोटो: ANI)

दोपहर 3 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत

दोपहर 3 बजे तक बिहार में 46.66 फीसदी, झारखंड में 64.81 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 63.64 फीसदी हुई वोटिंग.

पटना के दो बूथ पर वोटिंग रुकी

पटना के पालीगंज के सरकुना गांव में दो गुट में हुए झगड़े के बाद बूथ नंबर 101 और 102 पर वोटिंग रोक दी गई है. वोटिंग दोबारा शुरू कराने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात की गई है.

बिहार: सिर से जुड़ी हुई बहनें सबा और फराह ने पहली बार अलग-अलग डाला वोट

बिहार के पटना में सिर से जुड़ी हुई दो बहनें सबा और फराह ने पहली बार अलग-अलग नागरिक के रूप में वोट डाला. सबा और फराह इससे पहले भी वोट डाल चुकी हैं लेकिन एक शख्स के रूप में.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में सिर से जुड़ी हुई बहनें सबा और फराह के लिए चुनाव आयोग ने एक ही वोटर आईडी कार्ड जारी किया था. जिसके बाद उन्हें एक ही वोट डालने को मिला था. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने दोनों को अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड जारी किया है. जिसके बाद दोनों बहनों ने अलग-अलग वोट किया.

(फोटो: ani)

पश्चिम बंगाल: एक्टर और TMC कैंडिडेट नुसरत जहां ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल के बसिरहाट लोकसभा सीट पर एक्टर और TMC कैंडिडेट नुसरत जहां ने डाला वोट.

नुसरत जहां(फोटो: TWITTER)

पश्चिम बंगाल: एक सीट पर हो रहा है विधानसभा उपचुनाव

पश्चिम बंगाल के भाटपार विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. इसी दौरान टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा की मतदान केंद्र के अंदर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई. बता दें कि अर्जुन सिंह भाटपारा से सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार वो बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. इसके चलते ये सीट खाली हुई है, इसलिए आज उपचुनाव हो रहे हैं.

एक बजे तक झारखंड में 52.89%, बिहार में 36.20% और पश्चिम बंगाल में 47.55% मतदान

बिहार: पटना में शत्रुघ्न सिन्हा ने डाला वोट

पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के कदम कुआं में वोट डाला. पटना साहिब से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हैं. शत्रुघ्न सिन्हा यहां से 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा(फोटो:PTI)

पश्चिम बंगाल: 80 साल की मां को वोट दिलाने लेकर आया बेटा

पश्चिम बंगाल के दम दम लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 242 पर एक बेटा अपनी 80 साल की मां को गोद में उठाकर मतदान कराने लाया.

(फोटो: ANI)

कोलकाता में लोकपाल चेयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष ने डाला वोट

लोकपाल चेयरपर्सन जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष और उनकी पत्नी देबजानी घोष.(फोटो: PTI)

कोलकाता के वटरों में चुनाव को लेकर उत्साह

लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप ने डाला वोट

(फोटो: ANI)

पश्चिम बंगाल: डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला

पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की गाड़ी पर डोंगरिया में हमला हुआ है. गाड़ी का शीशा टूट गया है. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

बिहार: नालंदा में लोगों ने वोटिंग का किया विरोध

नालंदा जिले के राजगीर ब्लॉक के चंदोरा गांव के बूथ नंबर-299 पर स्थानीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. उनका कहना है, रोड नहीं तो वोट नहीं. गुस्साए लोगों ने ईवीएम और ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर्स के कारों को भी नुकसान पहुंचाया.

11 बजे तक झारखंड में 31.91%, बिहार में 18.12% और पश्चिम बंगाल में 21.52% मतदान

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.12%, झारखंड में 31.91% और पश्चिम बंगाल में 21.52% मतदान दर्ज किया गया.

TMC पर फर्जी वोटिंग का आरोप, मतदान में बाधा पहुंचाने की कोशिश

BJP की कैंडिडेट अनुपम हजारा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर शक्ल ढककर फर्जीवोटिंग करने का लगाया आरोप. साथ ही उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर बाधा डालने की कोशिश भी की

झारखंड: दुमका में वोट देने के लिए लोगों की लंबी लाइन

झारखंड के दुमका लोकसभा सीट पर वोट डालने के लिए बूथ नंबर 152 और 153 के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइन.

पश्चिम बंगाल में हिंसा की खबर, न्यू टाउन में मिला बम

पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बारासात संसदीय क्षेत्र के न्यू टाउन इलाके में बम मिला है. कोलकाता दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार माला रॉय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने उन्हें बूथ के अंदर घुसने से रोका. इसके अलावा बसिरहाट के पोलिंग बूथ नंबर 189 पर अतिरिक्त सुरक्षाबल लगा दिया गया है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वे लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं.

पश्चिम बंगाल: वोटरों का आरोप TMC के लोग वोट देने नहीं दे रहे

पश्चिम बंगाल के बसिरहाट के बूथ नंबर 189 पर वोटर्स का विरोध प्रदर्शन. वोटरों का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उन्हें वोट डालने से रोक रहे हैं. बसिरहाट से बीजेपी के उम्मीदवार सायंतन बसु ने बताया, “100 लोगों को वोट डालने से रोका गया. हम उन्हें वोट डलवाने के लिए ले जाएंगे.”

CPI-M नेता मोहम्मद सलीम ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल: रायगंज से सीपीआई-एम कैंडिडेट मोहम्मद सलीम ने वोट डाला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BJP के CK बोस ने कहा- TMC और आतंकी संगठन में कोई फर्क नहीं

BJP के उम्मीदवार सीके बोस ने कहा कल रात से मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं के कॉल आ रहे हैं. टीएमसी के ‘जिहादियों’ से धमकी मिल रही हैं कि अगर बीजेपी के बूथ एजेंट बने तो उन्हें मार दिया जाएगा.

बिहार में 9 बजे तक 10%,बंगाल में 10.54 और झारखंड में 13.19% वोटिंग

पश्चिम बंगाल: दमदम लोकसभा सीट पर 3 बूथ पर EVM खराब

ईवीएम में खराबी के कारण पश्चिम बंगाल में दमदम एलएस निर्वाचन क्षेत्र के नागरबाजार में तीन बूथों पर मतदान में देरी.

बिहार में 9 बजे तक 10% वोटिंग

चुनाव आयोग की आधिकारिक मोबाइल एप वोटर टर्न आउट के मुताबिक बिहार में 9 बजे तक 10% वोटिंग हुई है.

बिहार: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के विमेंस कॉलेज में किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद पटना विमेंस कॉलेज में वोट डालने पहुंचे. इनका मुकाबला बीजेपी छोड़ चुके और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा से है. रविशंकर ने ट्वीट कर कहा, “आज लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है. मैं पूरे देश और खास तौर पर पटना साहिब के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं की एक मजबूत, ईमानदार और साहसी प्रधानमंत्री चुनने का ये मौका है और आपका एक वोट देश और दुनिया की दिशा निर्धारित करेगा. इस लिए भारी मतों से फिर एक बार मोदी सरकार बनायें.”

बिहार की हॉट सीट पर एक नजर, कौन-कौन है मैदान में

बिहार की 8 सीटों पर आज वोटिंग हो रहे हैं. जिसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद की सीट शामिल है. इस चरण में बिहार के कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी.

पटना साहिब- सातवें चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पटना साहिब है. पटना साहिब से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हैं. शत्रुघ्न सिन्हा यहां से 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.

पाटलिपुत्र: पाटिलपुत्र सीट से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में रामकृपाल ने मीसा को हराया था.

काराकाट: आरएलएसपी नेता और महागठबंधन उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा यहां से मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में थे, और इस सीट से उन्हें जीत मिली थी. उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला जेडीयू के महाबली सिंह से है. कुशवाहा काराकाट के अलावा उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं.

सासाराम: इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान के बीच मुकाबला है. मीरा कुमार बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं. छेदी पासवान ने 2014 में यहां जीत हासिल की थी.

बक्सर: बक्सर में बीजेपी ने एक बार फिर अश्विनी कुमार चौबे को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ आरजेडी के जगदानंद सिंह हैं. 2014 में अश्विनी कुमार चौबे ने जगदानंद सिंह को हराया था.

दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर EVM खराबी की शिकायत

पश्चिम बंगाल की दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के सिटी कॉलेज बूथ पर EVM में खराबी को लेकर पिछले कुछ देर से वोटिंग रुकी हुई है. इस सीट से सुभाष चंद्रबोस के परपोते सीके बोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार मौजूदा सांसद माला रॉय को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल:ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट, PM मोदी पर बोला हमला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने साउथ कोलकाता लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 208 पर डाला वोट. अभिषेक बनर्जी ने कहा,

अब भगवान भी मोदी को चुनाव हारने से नहीं बचा सकते, उन्हें ध्यान करने दीजिए. उन्होंने कहा कि बंगाल में टीएमसी इस बार सभी 42 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बीजेपी सांप्रदायिक पार्टी है और इस बार जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है.
अभिषेक बनर्जी(फोटो: ANI)

पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सीके बोस ने डाला वोट

दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर सीके बोस ने सिटी कॉलेज बूथ पर वोट डाला. सुभाष चंद्रबोस के परपोते सीके बोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार सीटिंग एमपी माला रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पश्चिम बंगाल: कोलकाता नॉर्थ से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंहा ने डाला वोट

पश्चिम बंगाल में कोलकाता नॉर्थ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंहा ने जाधवपुर में वोट डाला. पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में वोट डाले जा रहे हैं.

बिहार: पटना साहिब लोकसभा सीट पर EVM खराब होने की शिकायत

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर बूथ नंबर 6 पंत नगर में ईवीएम में खराबी की शिकायत आ रही है. राजधानी की इस सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकबला है.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने डाला वोट

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज भवन, पटना के राज भवन में मौजूद एक स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 326 में जाकर वोट डाला. नीतीश कुमार ने वोट डालने के बाद सात चरणों में चुनाव कराए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा,

कम से कम चरणों में वोटिंग होनी चाहिए. दो चरणों के बीच में लंबा अंतराल नहीं होना चाहिए. गर्मी के मौसम में चुनाव नहीं कराया जाना चाहिए. फरवरी-मार्च या अक्टूबर नवंबर में मतदान ठीक रहेगा. इसके लिए सर्वदलीय बैठक में फैसला होना चाहिए. मैं इस पर सर्वसम्मति बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं को पत्र लिखूंगा.
नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

झारखंड: पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की किस्मत दांव पर

झारखंड में सातवें चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन की किस्मत दांव पर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख और आठ बार सांसद रहे सोरेन दुमका सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है.

बिहार में 4 केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत दांव पर

बिहार में सातवें चरण के मतदान में चार केंद्रीय मंत्रियों-रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे सहित 157 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. राज्य में जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें से सात सीट पिछली बार एनडीए ने जीती थीं. इनमें से पांच सीटें बीजेपी ने और दो सीटें आरएलएसपी ने जीती थीं. हालांकि अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी कांग्रेस-RJD महागठबंधन का हिस्सा बन चुकी है. वहीं एक सीट नीतीश कुमार की जेडीयू ने जीती थी. 2014 में जेडीयू अकेले चुनाव मैदान में थी. फिलहाल वो अब एनडीए का हिस्सा है.

पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर सुरक्षाबल तैनात

पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर सुरक्षाबल तैनात. 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग. इस लोकसभा सीट से सुभाष चंद्रबोस के परपोते चंद्रबोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार सीटिंग एमपी माला रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.

झारखंड के दुमका स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लोग जुटे

झारखंड के दुमका स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लोग जुटे. 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग. फिलहाल डमी वोटिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच की जा रही है.

पश्चिम बंगाल में वोटिंग से पहले लाइन में लगे लोग

पश्चिम बंगाल के साउथ और नॉर्थ कोलकाता में पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मतदान अधिकारी यहां वोटिंग से पहले की तैयारियों में जुटे हैं. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी.

पटना के पोलिंग बूथ पर तैयारियां

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के राज भवन में मौजूद एक स्कूल में बूथ नंबर 326 में पहुंचकर मतदान करेंगे.

किन-किन सीटों पर हैं मतदान

  • बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद.
  • झारखंड में 3 सीटों पर वोटिंग- राजमहल, दुमका, गोड्डा
  • पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर वोटिंग- दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर

बिहार के कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

इस चरण में बिहार के कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी. जिनमें पटना साहिब से एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा हैं. बक्सर से मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मैदान में हैं.पाटिलपुत्र सीट से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2019,06:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT