advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज की वोटिंग जारी है. इस फेज में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 918 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इन 59 सीटों में बिहार की 8, झारखंड की 3 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटें भी शामिल हैं. इस लाइव ब्लॉग में आपको इन तीन राज्यों में चल रही वोटिंग के बारे में हर छोटा-बड़ा अपडेट मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 7th Phase: यूपी की 13 और एमपी की 8 सीटों पर वोटिंग
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपना वोट डालने के बाद कहा, ''हमारे राज्य में वोटिंग के दौरान सुबह से बीजेपी कार्यकर्ताओं और CRPF ने जिस तरह का उत्पीड़न किया है, ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा है.''
लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी फेज की वोटिंग के दौरान भी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि राज्य में नतीजे वाले दिन (23 मई) तक केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती रहनी चाहिए.
पश्चिम बंगाल: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोलकाता के एक पोलिंग बूथ पर किया मतदान.
दोपहर 3 बजे तक बिहार में 46.66 फीसदी, झारखंड में 64.81 फीसदी और पश्चिम बंगाल में 63.64 फीसदी हुई वोटिंग.
पटना के पालीगंज के सरकुना गांव में दो गुट में हुए झगड़े के बाद बूथ नंबर 101 और 102 पर वोटिंग रोक दी गई है. वोटिंग दोबारा शुरू कराने के लिए भारी सुरक्षाबल तैनात की गई है.
बिहार के पटना में सिर से जुड़ी हुई दो बहनें सबा और फराह ने पहली बार अलग-अलग नागरिक के रूप में वोट डाला. सबा और फराह इससे पहले भी वोट डाल चुकी हैं लेकिन एक शख्स के रूप में.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2015 बिहार विधानसभा चुनाव में सिर से जुड़ी हुई बहनें सबा और फराह के लिए चुनाव आयोग ने एक ही वोटर आईडी कार्ड जारी किया था. जिसके बाद उन्हें एक ही वोट डालने को मिला था. लेकिन इस बार चुनाव आयोग ने दोनों को अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड जारी किया है. जिसके बाद दोनों बहनों ने अलग-अलग वोट किया.
पश्चिम बंगाल के बसिरहाट लोकसभा सीट पर एक्टर और TMC कैंडिडेट नुसरत जहां ने डाला वोट.
पश्चिम बंगाल के भाटपार विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. इसी दौरान टीएमसी उम्मीदवार मदन मित्रा की मतदान केंद्र के अंदर जाने के लिए सुरक्षाकर्मियों से बहस हुई. बता दें कि अर्जुन सिंह भाटपारा से सीट से विधायक थे, लेकिन इस बार वो बैरकपुर से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हैं. इसके चलते ये सीट खाली हुई है, इसलिए आज उपचुनाव हो रहे हैं.
पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने पटना के कदम कुआं में वोट डाला. पटना साहिब से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हैं. शत्रुघ्न सिन्हा यहां से 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के दम दम लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 242 पर एक बेटा अपनी 80 साल की मां को गोद में उठाकर मतदान कराने लाया.
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय की गाड़ी पर डोंगरिया में हमला हुआ है. गाड़ी का शीशा टूट गया है. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.
नालंदा जिले के राजगीर ब्लॉक के चंदोरा गांव के बूथ नंबर-299 पर स्थानीय लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. उनका कहना है, रोड नहीं तो वोट नहीं. गुस्साए लोगों ने ईवीएम और ब्लॉक डेवलेपमेंट ऑफिसर्स के कारों को भी नुकसान पहुंचाया.
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 11 बजे तक बिहार में 18.12%, झारखंड में 31.91% और पश्चिम बंगाल में 21.52% मतदान दर्ज किया गया.
BJP की कैंडिडेट अनुपम हजारा ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर शक्ल ढककर फर्जीवोटिंग करने का लगाया आरोप. साथ ही उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर बाधा डालने की कोशिश भी की
झारखंड के दुमका लोकसभा सीट पर वोट डालने के लिए बूथ नंबर 152 और 153 के बाहर लगी लोगों की लंबी लाइन.
पश्चिम बंगाल में वोटिंग के दौरान हिंसा की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि बारासात संसदीय क्षेत्र के न्यू टाउन इलाके में बम मिला है. कोलकाता दक्षिण से टीएमसी उम्मीदवार माला रॉय ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने उन्हें बूथ के अंदर घुसने से रोका. इसके अलावा बसिरहाट के पोलिंग बूथ नंबर 189 पर अतिरिक्त सुरक्षाबल लगा दिया गया है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार सायंतन बसु ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया था कि वे लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के बसिरहाट के बूथ नंबर 189 पर वोटर्स का विरोध प्रदर्शन. वोटरों का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ता उन्हें वोट डालने से रोक रहे हैं. बसिरहाट से बीजेपी के उम्मीदवार सायंतन बसु ने बताया, “100 लोगों को वोट डालने से रोका गया. हम उन्हें वोट डलवाने के लिए ले जाएंगे.”
पश्चिम बंगाल: रायगंज से सीपीआई-एम कैंडिडेट मोहम्मद सलीम ने वोट डाला.
BJP के उम्मीदवार सीके बोस ने कहा कल रात से मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं के कॉल आ रहे हैं. टीएमसी के ‘जिहादियों’ से धमकी मिल रही हैं कि अगर बीजेपी के बूथ एजेंट बने तो उन्हें मार दिया जाएगा.
ईवीएम में खराबी के कारण पश्चिम बंगाल में दमदम एलएस निर्वाचन क्षेत्र के नागरबाजार में तीन बूथों पर मतदान में देरी.
चुनाव आयोग की आधिकारिक मोबाइल एप वोटर टर्न आउट के मुताबिक बिहार में 9 बजे तक 10% वोटिंग हुई है.
केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद पटना विमेंस कॉलेज में वोट डालने पहुंचे. इनका मुकाबला बीजेपी छोड़ चुके और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा से है. रविशंकर ने ट्वीट कर कहा, “आज लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान है. मैं पूरे देश और खास तौर पर पटना साहिब के मतदाताओं से अनुरोध करता हूं की एक मजबूत, ईमानदार और साहसी प्रधानमंत्री चुनने का ये मौका है और आपका एक वोट देश और दुनिया की दिशा निर्धारित करेगा. इस लिए भारी मतों से फिर एक बार मोदी सरकार बनायें.”
बिहार की 8 सीटों पर आज वोटिंग हो रहे हैं. जिसमें नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद की सीट शामिल है. इस चरण में बिहार के कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी.
पटना साहिब- सातवें चरण की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पटना साहिब है. पटना साहिब से बीजेपी छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे शत्रुघ्न सिन्हा का मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हैं. शत्रुघ्न सिन्हा यहां से 2009 और 2014 में बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. वहीं राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
पाटलिपुत्र: पाटिलपुत्र सीट से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में रामकृपाल ने मीसा को हराया था.
काराकाट: आरएलएसपी नेता और महागठबंधन उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा यहां से मैदान में हैं. 2014 के चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में थे, और इस सीट से उन्हें जीत मिली थी. उपेंद्र कुशवाहा का मुकाबला जेडीयू के महाबली सिंह से है. कुशवाहा काराकाट के अलावा उजियारपुर से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
सासाराम: इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और बीजेपी उम्मीदवार छेदी पासवान के बीच मुकाबला है. मीरा कुमार बाबू जगजीवन राम की बेटी हैं. छेदी पासवान ने 2014 में यहां जीत हासिल की थी.
बक्सर: बक्सर में बीजेपी ने एक बार फिर अश्विनी कुमार चौबे को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ आरजेडी के जगदानंद सिंह हैं. 2014 में अश्विनी कुमार चौबे ने जगदानंद सिंह को हराया था.
पश्चिम बंगाल की दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट के सिटी कॉलेज बूथ पर EVM में खराबी को लेकर पिछले कुछ देर से वोटिंग रुकी हुई है. इस सीट से सुभाष चंद्रबोस के परपोते सीके बोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार मौजूदा सांसद माला रॉय को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और डायमंड हार्बर से टीएमसी उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी ने साउथ कोलकाता लोकसभा सीट के पोलिंग बूथ नंबर 208 पर डाला वोट. अभिषेक बनर्जी ने कहा,
दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर सीके बोस ने सिटी कॉलेज बूथ पर वोट डाला. सुभाष चंद्रबोस के परपोते सीके बोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार सीटिंग एमपी माला रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता नॉर्थ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राहुल सिंहा ने जाधवपुर में वोट डाला. पश्चिम बंगाल की दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जाधवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में वोट डाले जा रहे हैं.
बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर बूथ नंबर 6 पंत नगर में ईवीएम में खराबी की शिकायत आ रही है. राजधानी की इस सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के बीच मुकबला है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज भवन, पटना के राज भवन में मौजूद एक स्कूल के पोलिंग बूथ नंबर 326 में जाकर वोट डाला. नीतीश कुमार ने वोट डालने के बाद सात चरणों में चुनाव कराए जाने के फैसले पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा,
झारखंड में सातवें चरण के चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शिबू सोरेन की किस्मत दांव पर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) प्रमुख और आठ बार सांसद रहे सोरेन दुमका सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ सुनील सोरेन को मैदान में उतारा है.
बिहार में सातवें चरण के मतदान में चार केंद्रीय मंत्रियों-रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे सहित 157 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. राज्य में जिन आठ सीटों पर मतदान होगा, उनमें से सात सीट पिछली बार एनडीए ने जीती थीं. इनमें से पांच सीटें बीजेपी ने और दो सीटें आरएलएसपी ने जीती थीं. हालांकि अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी कांग्रेस-RJD महागठबंधन का हिस्सा बन चुकी है. वहीं एक सीट नीतीश कुमार की जेडीयू ने जीती थी. 2014 में जेडीयू अकेले चुनाव मैदान में थी. फिलहाल वो अब एनडीए का हिस्सा है.
पश्चिम बंगाल: दक्षिण कोलकाता लोकसभा सीट पर सुरक्षाबल तैनात. 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग. इस लोकसभा सीट से सुभाष चंद्रबोस के परपोते चंद्रबोस बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. 2014 में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को इस सीट पर जीत मिली थी. टीएमसी ने इस बार सीटिंग एमपी माला रॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है.
झारखंड के दुमका स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के लिए लोग जुटे. 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग. फिलहाल डमी वोटिंग के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच की जा रही है.
पश्चिम बंगाल के साउथ और नॉर्थ कोलकाता में पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए तैयारियां की जा रही हैं. मतदान अधिकारी यहां वोटिंग से पहले की तैयारियों में जुटे हैं. कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना के राज भवन में मौजूद एक स्कूल में बूथ नंबर 326 में पहुंचकर मतदान करेंगे.
इस चरण में बिहार के कई दिग्गजों की किस्मत तय होगी. जिनमें पटना साहिब से एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा हैं. बक्सर से मोदी सरकार में मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मैदान में हैं.पाटिलपुत्र सीट से रामकृपाल यादव और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 May 2019,06:09 AM IST