advertisement
Uttarakhand Election Result: हरीश रावत (Harish Rawat) को लेकर उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है. कांग्रेस नेता और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रावत अपनी लालकुआं सीट से पीछे चल रहे हैं. भारतीय चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार 10 AM तक के अपडेट में बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मोहन सिंह बिष्ट गिने गए वोटों के कुल वोटों में 63.15% के साथ एक नंबर पर हैं जबकि रावत 29.98% वोट ही अपने पाले में कर सके हैं.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने से पहले अपने आवास पर पूजा की है. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, "मैं अपनी और पार्टी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, लोग कांग्रेस को बहुमत देंगे. एक-दो घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी."
खबर लिखे जाने तक बीजेपी 70 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में 36 पर आगे चल रही थी. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर सोमवार, 14 फरवरी को 65.10% वोट डाले गए थे. यह 2017 के चुनावों में पड़े कुल वोटों से कम है क्योंकि तब 65.64% वोट पड़े थे.
खबर लिखे जाने तक उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी अपनी खटीमा सीट पर 935 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)