Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019West bengal election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल:ममता की चोट पर चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट से EC ‘संतुष्ट’ नहीं

बंगाल:ममता की चोट पर चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट से EC ‘संतुष्ट’ नहीं

10 मार्च को नंदीग्राम में सड़क मार्ग से चुनावी कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी को चोट लगी थी.

क्विंट हिंदी
पश्चिम बंगाल चुनाव
Updated:
ममता बनर्जी
i
ममता बनर्जी
(फोटोः PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने से जुड़े मामले में चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, चुनाव आयोग चीफ सेक्रेटरी के रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं है, इसलिए आयोग ने चीफ सेक्रेटरी मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. अलापन बंदोपाध्याय को ये रिपोर्ट आज शाम तक चुनाव आयोग को देनी होगी.

PTI ने एक ऑफिशियल के हवाले से बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने जो रिपोर्ट दी है वो साफ नहीं है, उसमें विस्तार से घटना की जानकारी नहीं है कि ये सब कैसे हुआ और इसके पीछे कौन हो सकता है.

दरअसल, 10 मार्च को नंदीग्राम में सड़क मार्ग से चुनावी कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी को चोट लगी थी. ममता बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को हमला बताया है.

ममता बनर्जी ने घायल होने पर कहा था,

“4-5 लोगों ने गाड़ी एकदम बंद कर दी. बहुत चोट लग गई... वहां लोकल पुलिस से कोई नहीं था. किसी की साजिश जरूर है. यह जानबूझकर किया गया है.”

इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष ऑबजर्वर अजय नायक और विशेष पुलिस ऑबजर्वर विवेक दुबे से शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी थी. जिसे देखते हुए अलापन बंदोपाध्याय ने शुक्रवार शाम को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी. वहीं चूंकि दोनों ऑबजर्वर शुक्रवार को यात्रा कर रहे थे, उन्होंने अपनी रिपोर्ट जमा करने के लिए शनिवार शाम को समय मांगा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य सचिव ने जो रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंपी है, उसमें कई जानकारी स्पष्ट नहीं है. घटना के कारणों का स्पष्ट ब्योरा नहीं है. इससे घटना को लेकर स्पष्ट नहीं होता कि आखिर घटना की असली वजह क्या है. रिपोर्ट से यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि यह घटना कहां और कैसे हुई है?

बीजेपी की मांग

भारतीय जनता पार्टी ने ममता बनर्जी पर हमले की घटना को खारिज करते हुए चुनाव आयोग से पूरे कार्यक्रम का वीडियो जारी करने की मांग की है. कहा है कि इस वीडियो से सच और झूठ का खुलासा होगा. गलत सूचना फैलाने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कड़ी कार्रवाई करने की भी पार्टी नेताओं ने मांग की.

दरअसल, आयोग हर रैली और चुनावी कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराता है, ऐसे में भाजपा ने 10 मार्च के दिन ममता बनर्जी के पूरे चुनानी कार्यक्रम का रॉ फुटेज चुनाव आयोग से सार्वजनिक करने की मांग की है.

वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसदों के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की थी और नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर "हमले" का मुद्दा उठाया, जहां वह चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई थीं. तृणमूल सांसद सौगत रॉय ने कहा कि "निष्पक्ष जांच" होनी चाहिए और चुनाव आयोग को इस पर फैसला करना चाहिए.

रॉय ने कहा, "हमने नंदीग्राम में ममता बनर्जी पर हमले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग की है. जब घटना हुई, तो वहां कोई पुलिस मौजूद नहीं थी. इसमें कोई शक नहीं है कि हमला गहरी साजिश का हिस्सा था."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2021,11:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT