Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201910 Years of YJHD: अयान मुखर्जी ने नहीं देखी अपनी फिल्म 'ये जवानी है दिवानी'

10 Years of YJHD: अयान मुखर्जी ने नहीं देखी अपनी फिल्म 'ये जवानी है दिवानी'

10 Years of Yeh Jawaani Hai Deewani: साल 2013 में रिलीज हुई थी रणबीर कपूर और दीपिका स्टारर फिल्म ये जवानी है दिवानी.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p> ये जवानी है दीवानी के एक सीन</p></div>
i

ये जवानी है दीवानी के एक सीन

(फोटो: फेसबुक)

advertisement

10 Years of Yeh Jawaani Hai Deewani: साल 2013 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ये जवानी है दिवानी' ने बुधवार, 31 मई 2023 को रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन लीड रोल में नजर आई थी. ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर काफी हिट हुई थी और लोगों ने इसे काफी सराहा था.

वहीं फिल्म के 10 साल पूरे होने पर फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने ये खुलासा किया कि उन्होंने अभी तक इस फिल्म को पूरी तरह से नहीं देखी है.

दरअसल, अयान मुखर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म ये जवानी है दिवानी के बेहतरीन पलों के कई अंश को दिखाए गए हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक लंबा सा नोट भी साझा किया है.

YYJHD मेरा दूसरा बच्चा है, मेरे दिल का टुकड़ा और मेरी आत्मा है, आज 10 साल का हो गया. मुझे लगता है कि इतने सालों के बाद मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि...इस फिल्म को बनाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक था और हमने इसके साथ जो हासिल किया - इसकी कमियों और खूबियों के साथ- मेरे लिए बहुत बड़ा गर्व है.
अयान मुखर्जी, फिल्म ये जवानी है दिवानी के निर्देशक

अयान मुखर्जी ने अपने पोस्ट में ये भी खुलासा किया कि वो आज तक इस फिल्म को पूरा नहीं देखा.

हैरानी की बात है कि, मुझे नहीं लगता कि जिस दिन से यह रिलीज हुई है...मैंने कभी भी ये जवानी है दीवानी को शुरू से अंत तक पूरी देखी है, लेकिन अब जब मैं बड़ा और समझदार हो गया हूं तो मैं सोचता हूं कि मैं साल में कम से कम एक बार फिल्म देखूंगा, क्योंकि मैं कौन था और मैंने जीवन को कैसे देखा- इसका एक बड़ा हिस्सा इस फिल्म में हमेशा के लिए कैद हो गया है!
अयान मुखर्जी, फिल्म ये जवानी है दिवानी के निर्देशक

उन्होंने आगे लिखा- 'मैं पिछले कुछ महीनों में मैंने कई बार देखा कि लोग मुझे पहचान लेते हैं तो मेरे पास आते हैं... और मुझे लगता है कि वे ब्रह्मास्त्र के बारे में कुछ कहेंगे, और फिर वो ये जवानी है दीवानी के बारे में बात करना शुरू कर देते हैं!'

इसलिए, ये जवानी है दीवानी...और उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो सालों से फिल्म से जुड़े हुए हैं.
अयान मुखर्जी, फिल्म ये जवानी है दिवानी के निर्देशक
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयान मुखर्जी ने अपने नोट के अंत में लिखा- 'साथ ही एक निर्देशक का नोट भी साझा कर रहा हूं जो मैंने उस समय लिखा था, मेरी कहानी में जिसे मेरी टीम के किसी विशेष व्यक्ति ने कुछ दिन पहले मेरे साथ साझा किया था... और इसने मेरे लिए सभी प्रकार की यादें वापस ला दीं!'

वहीं फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी इस खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक विशेष नोट साझा किया है.

"समय गुजर जाता है...खासकर जब ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्म कभी पुरानी नहीं होती. ये एक खास कहानी थी जो वास्तव में इस पीढ़ी के दिल और नब्ज को छू गई और आने वाली कई और...और क्या ड्रीम टीम है जिसने सपनों की इस कहानी को इतनी खूबसूरती से बताया!!! #10YearsOfYJHD.
करण जौहर,फिल्म निर्माता, ये जवानी है दीवानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT