Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'आदिपुरुष' से 'मैदान'...जून में पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में

'आदिपुरुष' से 'मैदान'...जून में पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं ये फिल्में

June 2023 Film Release: 2 जून, 2023 को सारा अली खानऔर विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके रिलीज होगी.

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>June 2023 Film Released </p></div>
i

June 2023 Film Released

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

June 2023 Film Release: जून 2023 में कई बड़ी बजट वाली बॉलीवुड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें अजय देवगन, प्रभास, कियारा आडवाणी, सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्में शामिल है. 2 जून को जहां सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) रिलीज होगी. वहीं 16 जून को साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) दस्तक देगी. तो आइये जानते हैं कि जून में कौन से स्टार की कौन सी बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने जा रही है.

'जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke)

2 जून, 2023 को रिलीज होगी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके'.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) जून महीने में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, ये फिल्म 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि सारा-विक्की की जोड़ी को पहली बार फैंस स्क्रीन पर देखेंगे. लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे, जबकि इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे हैं. 

ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) 

जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी शाहीद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Sahid Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ब्लडी डैडी (Bloody Daddy) जियो सिनेमा पर 9 जून, 2023 को स्ट्रीम होगी. ये फिल्म साल 2011 में आई फ्रेंच फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का हिंदी रीमेक है. ब्लडी डैडी में शाहिद कपूर के अलावा डायना पेंटी, संजय कपूर और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जबकि फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आदिपुरुष (Adipurush)

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की बहुचर्चित फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) जून के महीने में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. प्रभास और कृति स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बता दें कि ये फिल्म बीते साल 12 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी पचड़े में फंसने के बाद फिल्म रिलीज नहीं हुई. हालांकि कई बदलाव के बाद ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

फिल्म 'आदिपुरुष' 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रभास भगवान राम की भूमिका में हैं, तो बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) माता सीता के रोल में दिखेगी. इसके अलावा सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है. वहीं इस मायथोलॉजिकल फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है, जबकि फिल्म को टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स प्रोड्यूस कर रहे हैं.

मैदान (Maidaan)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' (Maidaan) 23 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि अमित शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट में कई बार बदलाव किया जा चुका है. बता दें कि फिल्म 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर आधारित है.जो 1950 से 1963 तक भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के साथ जुड़े रहे.

फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है फिल्म मैदान.

(फोटोः इंस्टाग्राम)

इस फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. 'मैदान' में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव नजर आएंगे. जबकि ये फिल्म बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी है.

सत्य प्रेम की कथा (Satya Prem Ki Katha)

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म सत्य प्रेम की कथा.

(फोटोःट्विटर)

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (Satya Prem Ki Katha) इसी महीने 29 जून, 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) लीड रोल में नजर आएगी. जबकि फिल्म का निर्देशन समीर विदवान्स द्वारा किया जा रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT