advertisement
1 अगस्त को इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई रोचक बातों का खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने कई सवालों के बेबाकी से जवाब दिए, जिसमें उन्होंने अपने करियर और फिल्म विकल्प के बारे में खुलकर बताया. आलिया ने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के बाद उसकी स्टार कास्ट की फीस भी रिवाइज होनी चाहिए. इस दौरान आलिया स्टारडम, फिल्म इंडस्ट्री में अभी क्या हो रहा है और बॉक्स ऑफिस पर हिंदी फिल्मों की असफल होने की वजह क्या है? से जुड़े कई सवाल किए गए.
आज के दौर में एक स्टार को परिभाषित करते हुए, आलिया ने कहा, "क्या एक स्टार बनता है? यह प्यार है, लेकिन एक खास तरह का सितारा भी है जो बॉक्स ऑफिस पर पैसा लाएगा. आज के दौर में अच्छे कंटेंट के बिना कुछ नहीं हो सकता. यह कंटेंट की ताकत ही है जो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींच रही है. बेशक, बड़े पर्दे पर जीवन से बड़ा एक निश्चित अनुभव होता है,जिसे आप बदल नहीं सकते. अच्छे कंटेंट की गहराई कुछ ऐसी होती है जिसे लोगों को देखना चाहिए. वहीं, स्टारडम के बारे में आलिया ने बताया कि स्टारडम उस कंटेंट से आता है जो हम आप लोगों को देते हैं.
आलिया ने यह भी बताया कि अगर कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल होती है या खराब प्रदर्शन करती है तो एक अभिनेता की फीस में क्या परिवर्तन होना चाहिए.
आलिया ने आगे कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां अभिनेताओं ने फिल्म असफल होने के बाद अपनी फीस लेने से इनकार कर दिया. यदि आप मुझसे पूछें कि क्या सामान्य रूप से अभिनेताओं की फीस में कुछ रिवाइज करने की आवश्यकता है, तो मुझे यकीन है कि सभी निर्माता ऐसा ही सोच रहे हैं. एक स्टार भी कुछ ऐसा सोच रहा है.
आपको बता दें, आलिया भट्ट के पति रणबीर कपूर चार साल बाद शमशेरा फिल्म में दिखे, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और असफल साबित हुई, लेकिन फिल्म में रणबीर कपूर की एक्टिंग की काफी सराहना की गई.
वहीं हाल ही में आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जो बतौर निर्माता आलिया की पहली फिल्म है. आलिया का प्रोडक्शन हाउस इटरनल सनशाइन सुपरस्टार शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)