advertisement
August OTT and Theater Release 2022 :अगस्त (August) के महीने का आगाज हो चुका है. और सिनेमा प्रेमियों के लिए यह महीना एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज लेकर आने वाला है. वैसे तो अगस्त के महीने में कई दमदार फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होंगी, लेकिन आज हम बात करेंगे उनकी, जो अगस्त के पहले सप्ताह यानी 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच में रिलीज होनी वाली हैं. इस वीक में आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की बतौर निर्माता पहली फिल्म डार्लिंग भी रिलीज होगी, तो वहीं सीता रामम जैसी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी.आइये जानते हैं अगस्त के पहले वीक में रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट
लाइटियर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 3 अगस्त को स्ट्रीम होगी. लाइटियर वॉल्ट डिजनी पिक्चर्स और पिक्चर एनिमेशन स्टूडियो द्वारा निर्मित एक एनिमेटेड साइंस फिक्शन एक्शन एडवेंचर फिल्म है. यह टॉय स्टोरी फिल्म सीरीज का स्पिन -ऑफ है. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सभी भाषाओं में रिलीज होगी.
हॉलीवुड के सुपरस्टार ब्रैट पिट की यह फिल्म भारत में 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पिट ने अपने जीवन में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर फैंस का मनोरंजन किया है. ब्रैट पिट की यह फिल्म भारत में भी रिलीज की जाएगी. बुलेट ट्रेन को भारत में रिलीज करने की जिम्मेदारी सोनी एंटरनेमेंट इंडिया ने ली है.
आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म डार्लिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को रिलीज होगी. बतौर निर्माता आलिया की यह पहली फिल्म है. फिल्म डार्लिंग एक मिडिस क्लास परिवार की कहानी है. फिल्म में आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह मुख्य किरदार में हैं.
क्रैश कोर्स 10 एपिसोड की एक ऑरिजनल सीरीज है, जो 5 अगस्त को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी. सीरीज में एक्टर मोहित सोलंकी, हृदय हारून, अनुष्का कौशिक, भावेश बालचंदानी, आर्यन सिंह, हेतल गड़ा, और अन्वेषा विज आईआईटी उम्मीदवारों की भूमिका में तो वही अनुभवी अभिनेता अन्नू कपूर भी अहम भूमिका में हैं. सीरीज छात्रों के जीवन और उनके द्वारा सामना की जाने वाली खुशियों और संघर्षों के बारे में बताती है.
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग सीरीज द सैंडमैन 5 अगस्त से स्ट्रीम होगी. इस वेब सीरीज में हॉलीवुड के फेमस एक्टर टॉम स्ट्रीज लीड रोल में नजर आएंगे. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर सभी भाषाओं में रिलीज होगी.
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर की फिल्म एक बहुभाषी फिल्म है, जो 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर के अलावा दलकीर सलमान, रश्मिका मंदाना और सुमित लीड रोल में होंगे. एक्शन और रोमांस पर आधारित यह फिल्म केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि अन्य भाषओं में रिलीज किया जाएगा.
नार का सुर फिल्म 5 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में यूपी के एक गांव की एक सच्ची कहानी दिखाई गई है,जहां 12 औरतें अपने हक के लिए लड़ती नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)