Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अस्पताल में अकेलापन महसूस कर रहे हैं अमिताभ, आ रही है पिता की याद

अस्पताल में अकेलापन महसूस कर रहे हैं अमिताभ, आ रही है पिता की याद

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन
i
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन
(फोटो: अमिताभ बच्चन ब्लॉग)

advertisement

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन मुंबई के एक अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं. अमिताभ को अस्पताल में अकेलापन महसूस हो रहा है. उन्होंने ट्विटर पर अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता शेयर की है.

बाबूजी की कविता के कुछ पल वो इसी तरह गाया करते थे कवि सम्मेलनों में.  अस्पताल के अकेले पन में उनकी बहुत याद आती है, और उन्हीं के शब्दों से अपनी सूनी रातों को आबाद करता हूं.

वीडियो में अमिताभ हरिवंश राय बच्चन की कविता- ‘है अंधेरी रात पर दीवा जलाना कब मना है’ का पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं.

अमिताभ जबसे अस्पताल में भर्ती हैं, सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़ हुए हैं. कुछ दिन पहले की खबर आई थी कि अमिताभ अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं, जिसके बाद अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वो कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद ट्विटर पर अमिताभ ने खुद इस खबर का खंडन किया और इस खबर को गलत, गैरजिम्मेदाराना, फेक बताया. अमिताभ मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद का नहीं है ये वीडियो,सच जानिए

बता दें बच्चन परिवार में पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आराध्या और ऐश्वर्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. पहले दोनों को होम आईसोलेशन में रखा गया था, फिर शनिवार को दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.

ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने कहा - ये झूठ है, चैनल ने बताया था कोरोना निगेटिव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jul 2020,08:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT