एक न्यूज चैनल ने खबर चलाई कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है और वो कोरोना संक्रमण से उबर गए हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद ट्विटर पर अमिताभ ने खुद इस खबर का खंडन किया और इस खबर को गलत, गैरजिम्मेदाराना, फेक बताया है. इ
इसके पहले भी रिपोर्ट्स आई थीं कि अभिनेता अमिताभ बच्चन मुबंई के नानावटी हॉस्पिटल से शुक्रवार रात को डिस्चॉर्ज हो गए हैं.
अमिताब की इस झड़की के बाद चैनल ने भी अपनी गलती मानी है.
बच्चन परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बता दें बच्चन परिवार में पहले अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद आराध्या और ऐश्वर्या की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. पहले दोनों को होम आईसोलेशन में रखा गया था, फिर शनिवार को दोनों को नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था.
अमिताभ बच्चन के सभी चार बंगलों- जलसा, प्रतिभा, जनक औऱ वत्स को सेनेटाइज करवाया गया था. हालांकि हॉस्पिटल में रहने के दौरान भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहे.
77 साल के अमिताभ बच्चन फिलहाल कौन बनेगा करोड़पति की होस्टिंग कर रहे हैं, जिसका प्रसारण सोनी चैनल होगा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)