ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद का नहीं है ये वीडियो,सच जानिए

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: विवेक गुप्ता

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें अमिताभ नानावती अस्पताल के डॉक्टरों, नर्स और बाकी के स्टाफ को शुक्रिया कहते दिख रहे हैं. ये वीडियो कई न्यूज संगठनों ने भी शेयर किया है. दावा किया गया कि ये वीडियो अमिताभ के 11 जुलाई को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का है.

हालांकि हमने पाया कि ये दावा झूठा है और वीडियो अप्रैल का है और इसे अमिताभ ने लॉकडाउन के दौरान खुद रिकॉर्ड किया था. इसमें वो वायरस से लड़ रहे मेडिकल कर्मियों को शुक्रिया कह रहे हैं.

दावा

वीडियो में अमिताभ को कहते सुना जा सकता है, "मैं नानावती अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और स्टाफ का शुक्रिया कहना चाहता हूं कि वो इस चुनौती भरे समय में इतना काम कर रहे हैं."

अमिताभ कहते हैं कि महामारी के इस समय में हेल्थकेयर वर्कर्स भगवान का रूप बन गए हैं.

इस वीडियो को शेयर करने वाली न्यूज वेबसाइट में आउटलुक और आजतक शामिल हैं.

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो ट्विटर और फेसबुक पर भी काफी ज्यादा शेयर हुआ है.

अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है

हमें क्या मिला?

हमने वीडियो को InVid गूगल क्रोम एक्सटेंशन की मदद से कई कीफ्रेम में बांटा और इसके बाद रिवर्स सर्च इमेज किया. इससे हम YouTube पर Bombay Talkies TV चैनल की एक वीडियो तक पहुंचे, जो 24 अप्रैल को अपलोड की गई थी.

इसके बाद ट्वीटडेक पर “Amitabh Bachchan’s Message to Doctors” सर्च करने पर हमें 23 अप्रैल का फिल्म जर्नलिस्ट फरीदून शहरयार का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने यही वीडियो शेयर की थी.

हमें अप्रैल की कुछ न्यूज रिपोर्ट भी मिलीं जिसमें ये वीडियो है.

साफ है कि अमिताभ बच्चन की पुरानी वीडियो को 11 जुलाई का बता कर शेयर किया जा रहा है.

अमिताभ बच्चन को 11 जुलाई को नानावती अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अमिताभ ने ट्वीट कर बताया कि वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव हैं.

(SM Hoax Slayer के इनपुट के साथ.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×