Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘’हिन्दुस्तान में ‘पठान’ ने तमाम रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन PAK में FIR पर FIR’’

‘’हिन्दुस्तान में ‘पठान’ ने तमाम रिकॉर्ड तोड़े, लेकिन PAK में FIR पर FIR’’

Anwar Maqsood Video: ''पाकिस्तान नमक पैदा करने में दूसरे नंबर..लेकिन नमक हराम पैदा करने में नंबर 1''

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Anwar Maqsood</p></div>
i

Anwar Maqsood

(फोटोः ट्विटर)

advertisement

पाकिस्तानी व्यंग्यकार और पटकथा लेखक अनवर मकसूद (Anwar Maqsood) अपने अंदाजे बयां के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर अपनी बात रखते हैं. चाहे फिर वो मुद्दा अपने मुल्क में आतंकवाद को संरक्षण का हो या राजनैतिक. अनवर मकसूद ने हाल ही में पाकिस लिटरेचर फेस्ट 2023 में मुल्क की हकीकत बयां कर डाली. उन्होंने इस प्रोग्राम में फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

पाकिस्तान में पठान पर FIR पर FIR दर्ज

दरअसल, पाकिस्तानी व्यंग्यकार अनवर मकसूद का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो भारतीय फिल्म पठान का नाम लेकर अपने मुल्क पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि-

हिन्दोस्तान में पठान ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तारीखी कामयाबी मिली है लेकिन पाकिस्तान में पठान पर एफआईआर पर एफआईआर कटवाई जा रही है और मौजूदा हालात में पाकिस्तान में पठान की कामयाबी नजर नहीं आती. मगर सुना है आने वाले इलेक्शन में पाकिस्तानी पठान की एडवांस बुकिंग हिन्दोस्तानी पठान से ज्यादा है.
पाकिस्तानी व्यंग्यकार जनाब अनवर मकसूद

मकसूद का इशारा पूर प्रधानमंत्री इमरान खान पर दर्ज हुए मामलों की ओर था. इसके साथ ही मकसूद ने कहा कि पाकिस में चुनाव कब होंगे ये न तो चुनाव आयोग को पता है, न सरकार को और न ही अदालत को. यहां तक ये खुदा को भी नहीं पत. ये सिर्फ फौज को पता है. जाहिर है मकसूद ने खुलेआम लोकतंत्र में सेना की दखल की आलोचना की है. सरकार, अदालत और फौज की एक साथ एक ही मंच पर ऐसी आलोचना आज की तारीख में विरल है, लिहाजा मकसूद को सुनने वालों ने खूब तालियां बजाईं.

उन्होंने आगे कहा, 'मेरा वतन पाकिस्तान नमक पैदा करने वाले मुल्कों में दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है, लेकिन नमक हराम पैदा करने वालों में नंबर वन है...'

पाकिस्तान में अवैध रूप से दिखाई जा रही थी फिल्म पठान

बता दें कि 'पठान' ने भारत से लेकर पूरी दूनिया में डंका बजा दिया है. 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1009 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर डाली है. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में फिल्म पठान को लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में प्रतिबंधित कर दिये जाने के बाद से पड़ोसी देश में भी भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग पर बैन लगा दिया गया है. लेकिन पाकिस्तान में शाहरुख खान के काफी फैंस हैं. ऐसे में जब शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज हुई तो कई थिएटर्स अवैध रूप से इस फिल्म को दिखा रहे थे. जिसके बाद सिंध बोर्ड ऑफ फिल्म्स सेंसर (SBFC) ने उन थिएटर्स पर उल्लंघन की सजा बताते हुए सभी शोज को कैंसिल कर दिए और साथ ही उन थिएटर्स मालिकों को 3 साल की जेल और 1 लाख का जुर्माना लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT