ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान की Pathaan का नहीं थम रहा तूफान, 9 दिन में कमाए 700 करोड़

Pathaan Box Office Collection:9वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कमाई 15.50 करोड़, जल्द तोड़ देगी दंगल का ये रिकॉर्ड.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) की दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है. पठान ने सिर्फ 9 दिनों में दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये की कमाई कर रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जबकि फिल्म ने अपने 9वें दिन भारत में नेट कमाई 15.50 करोड़ दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sacnilk की रिपोर्ट की मानें तो पठान ने सभी भाषाओं में 9वें दिन 15-16 करोड़ का कलेक्शन किया है.

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने 9वें दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन शेयर किया है. रमेश बाला के मुताबिक, 9 दिन में पठान ने वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है.

वहीं कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. 

जल्द तोड़ सकती है फिल्म 'दंगल' के कई रिकॉर्ड

बीते 25 जनवरी को पठान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये के साथ शानदार शुरुआत के साथ फिल्म ने पांच दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. बता दें कि फिल्म पठान ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर का रिकॉर्ड अपने नाम की है. इतना ही नहीं फिल्म पठान दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर है. दरअसल, फिल्म दंगल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 388 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. जबकि पठान ने 9 दिनों में 364 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है.

हालांकि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली 2 के आंकड़े को पार करने में कई हफ्तों तक ये रफ्तार बरकरार रखनी पड़ेगी.

पठान से पहले शाहरुख खान को 4 साल पहले जीरो में देखा गया था. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. ऐसे में शाहरुख के धमाकेदार कमबैक से फैंस काफी खुश हैं. इसके अलावा फैंस सलमान खान और शाहरुख को एक साथ एक्शन करते हुए दूसरी बार देख रहे हैं. इससे पहले साल 1996 में आई फिल्म करण अर्जुन में देखा गया था. वहीं आने वाले समय में किंग खान राज कुमार हिरानी की फिल्म डंकी में दिखाई देंगे. 

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×