advertisement
आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म बाला के साथ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं. आयुष्मान के लिए पिछले 2 साल काफी बेहतरीन रहे हैं, जहां एक्टर्स एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, वहीं आयुष्मान ने लगातार 6 फिल्में ऐसी की हैं, जो लगातार हिट साबित हुई हैं.
हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. ‘ड्रीम गर्ल’ ने अभी तक करीब 142 करोड़ की कमाई कर ली है. इस फिल्म में आयुष्मान फोन पर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं, उनकी सुरीली आवाज का पूरा शहर दीवाना बना जाता है. फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है और आयुष्मान की एक्टिंग भी शानदार हैं. आयुष्मान की अदाएं, दिल के टेलीफोन की घंटी बजा देती हैं.
ये भी पढ़ें- ’ड्रीम गर्ल’ Review: सिर्फ आयुष्मान खुराना के कंधे पर टिकी फिल्म
इस फिल्म में एक ऐसे मुद्दे को उठाया गया, जो आज तक फिल्मों के लिए ज्यादातर अछूत ही रहा है. अब तक जातिवाद पर ज्यादातर लव-स्टोरीज ही बनती आई हैं, लेकिन इस बार बॉलीवुड दो कदम आगे बढ़ा. 'आर्टिकल 15' में ये काफी सेंसेटिविटी के साथ पेश किया गया है. करीब 28 करोड़ की बजट से बनी इस फिल्म ने करीब 66 करोड़ की कमाई की.
आयुष्मान खुराना की ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. फिल्म का नैरेटिव सेंसेटिव है और मैच्योर भी. फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसकी खुद की शादी की उम्र है और उसकी मां गर्भवती है. इसी प्लॉट पर बुनी फिल्म की कहानी कभी हंसाती है, तो कभी इमोशन से भर देती है. 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 137 करोड़ का कारोबार किया था और फिल्म का बजट 8 करोड़ का था.
ये भी पढ़ें- Review: बधाई हो, बेहतरीन सिचुएशन कॉमेडी वाली फिल्म हुई है, मतलब आई है!
‘अंधाधुन’ आयुष्मान को वो फिल्म है, जिसने उनको नेशनल अवॉर्ड दिला दिया. इस फिल्म में आयुष्मान एक पियानो प्लेयर के किरदार में थे. जो अंधे होने की एक्टिंग करता है और उसकी आंखों के सामने एक मर्डर हो जाता है.फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं. एक मिनट में आप जो सोच रहे होते हैं ठीक उसका उल्टा हो जाता है, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म ने भारत ही नहीं, बल्कि चीन में भी बंपर कमाई का रिकॉर्ड बनाया. करीब 3 करोड़ की बजट से बनी इस फिल्म ने 74.32 करोड़ की कमाई की.
ये भी पढ़ें- पर्दे की ‘ड्रीम गर्ल’,एक्टिंग का ‘गोलमाल’,अमोल से खास हैं आयुष्मान
2017 में रिलीज हुई ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की जोड़ी साथ नजर आई थी. 2.71 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 42.79 करोड़ की कमाई की.
ये भी पढ़ें- शुभ मंगल सावधान रिव्यू: आयुष्मान की एक्टिंग है एकदम ‘टाइट’
बरेली जैसे छोटे से शहर की कहानी जब पर्दे पर आई तो, तो यही लगा कि फिल्में सिर्फ बड़े और शानदार लोकेशन पर ही नहीं बनतीं. सीधी-सादी, आसान सी कहानी के साथ जबरदस्त परफॉरमेंस और कड़क डायलॉग डिलीवरी फैंस का दिल जीत लेती है. 2.42 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने 34.27 करोड़ की कमाई की.
आयुष्मान की अगली फिल्म बाला 8 नवंबर को रिलीज होने वाली है और उम्मीद है कि ये उनकी सातवीं हिट फिल्म साबित हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)