advertisement
बिग बॉस (Bigg Boss) के नए एपिसोड में एमसी स्टेन और अर्चना के बीच झगड़ा देखने को मिला. वहीं अपकमिंग एपिसोड में शालीन और प्रियंका के बीच खूब बवाल होगा. दरअसल, बिग बॉस ने नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन से बचने और राशन को पाने का एक मौका देने वाले हैं, लेकिन इस पर जमकर बवाल होता है. कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन और राशन में से किसी एक चीज को चुनना होगा. वहीं घर में शालीन भनोट (Shalin Bhanot), टीना दत्ता और अर्चना गौतम (Archana Goutam) की वजह से बवाल होगा और इसका नुकसान सभी घरवालों को झेलना पड़ेगा.
दरअसल, बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नॉमिनेट सात सदस्य एक-दूसरे को फिर से नॉमिनेट करेंगे और राशन को लेने की कोशिश करेंगे. इस टास्क में सौंदर्या सुंबुल का नाम लेंगी और सुंबुल अर्चना को नॉमिनेट करेंगी. वहीं, साजिद खान श्रीजिता डे का नाम लेंगे. लेकिन आखिर में इस टास्क के दौरान टीना, शालीन और अर्चना नॉमिनेशन से बचने के लिए राशन को नहीं चुनती है और भूखे रहने का फैसला करती है. जिस वजह से बिग बॉस गुस्से में आकर पूरा टास्क रद्द कर देते हैं और सभी घरवालों से सारा राशन छीन लेते हैं.
आगे शालिन भनोट, टीना दत्ता (Tina Datta)और प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary) नॉमिनेशन के बारे में चर्चा करते हैं. टीना दत्ता और शालिन दोनों स्वीकार करते हैं कि वे नॉमिनेशन से डरते हैं और सुरक्षित रहने के लिए कुछ भी करेंगे. उनका साफ तौर पर कहना है कि नॉमिनेशन से खुद को सुरक्षित रखने के लिए वे किसी भी हद तक जा सकते हैं. इसके बाद प्रियंका ने शालिन भनोट पर ताना मारती है.
जिसके बाद शालिन भनोट अपना आपा खो देते हैं और सामने रखा सारा सामना उठाकर फेंक देते हैं. इसके जवाब में प्रियंका भड़कते हुए कहती हैं कि मेरे सामने ये गुस्सा और सामान तोड़ना दिखाना मत शालीन भनोट. ये हरकतें टीना दत्ता (Tina Datta) को दिखाना. वहीं झेलेगी तुम्हारी हरकतें.
राशन छीन जाने के बाद सभी घरवाले गुस्से में होते हैं. साजिद खान, अर्चना गौतम, सुम्बुल तौकीर को भी गुस्सा आ जाता है और जिसके बाद घर में खूब हंगामा होता है.
बता दें कि शो में इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं, जिसमें टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, अर्चना गौतम, सुंबुल तौकीर खान, साजिद खान, शालीन भनोट और श्रीजिता डे शामिल हैं. टास्क में इन सातों में से किन्हीं दो को सेफ होने का मौका मिला था. लेकिन इन सब ने अपने आप को सेफ रखने के लिए ये मौका गंवा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)