टीआरपी की वजह से टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को पांच और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है और इसके साथ ही इस सीजन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) की फीस घटा दी गई है. एक बीमा कर्ता ने खुलासा किया है कि, सुंबुल की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उनकी फीस काफी ज्यादा थी, लेकिन इसी भारी कीमत के साथ-साथ मेकर्स को उनसे कुछ उम्मीदें भी थीं, जिसे वो पूरा नहीं कर पाई हैं और अब जब शो को पांच और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है, तो ऐसे में मेकर्स ने सुंबुल(Sumbul) की फीस में 50 फीसदी तक की कटौती कर दी है.
बता दें कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट हैं. उन्हें एक हफ्ते के लिए पूरे 12 लाख रुपयों की मोटी फीस मिलती है. लेकिन अब बिग बॉस के मेकर्स ने एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की फीस में 50% की कटौती करने का फैसला किया है. यानी अब सुंबुल को एक हफ्ते के लिए 12 लाख की जगह 6 लाख रुपये मिलेंगे.
दरअसल, शो को जैसे-जैसे आगे बढ़ाया जाता है वैसे ही मेकर्स घर में प्रवेश करने वाले कंटेस्टेंट की तुलना में अधिक भुगतान करते हैं. अगर सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) की फीस कम करने की खबर में जरा सी भी सच्चाई है तो बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार है, जब शो के मेकर्स ने किसी कंटेस्टेंट की फीस को कम किया है. बता दें कि इससे पहले शो को आगे बढ़ाने के बाद मेकर्स ने कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, शहनाज गिल, श्रीजिता डे, दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज की फीस में बढ़ोतरी की थी.
गेम मोड में नजर आ रही सुंबुल
सुंबुल की अब तक की 'बिग बॉस' जर्नी के बारे में बात करें तो अभिनेत्री ने इस शो में अब तक कई अच्छे और बुरे दिन देखे हैं. कई बार शो से बाहर जाने की खबरें भी आई थी, लेकिन शो में अब तक टिकी हुई हैं और अब शो 'बिग बॉस 16' में एक मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में उभरी है. साथ ही वो अब शो में अपनी आवाज उठाती है और अपनी राय भी देती है. इतना ही नहीं घर की कप्तान बनने में भी कामयाब रही, वहीं शो में शालीन और सुंबुल को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं थी. इतना ही नहीं शालीन को लेकरसुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer)और टीना की तगड़ी बहस भी हुई थी. जिसके बाद सलमान खान ने सुंबुल (Sumbul Touqeer)को आईना दिखाया था.
हालांकि, अब शो में सुंबुल एक दम गेम मोड में हैं और लगातार सारे कंटेस्टेंट्स की सामना कर रही हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)