Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Akshay Kumar की तंबाकू ऐड पर माफी: शाहरुख-प्रियंका समेत ये 12 भी कर चुके प्रचार

Akshay Kumar की तंबाकू ऐड पर माफी: शाहरुख-प्रियंका समेत ये 12 भी कर चुके प्रचार

अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि विमल कंपनी के ब्रांड एंबैस्डर के तौर पर हट रहे हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
<div class="paragraphs"><p>तमाम बड़े स्टार इन ब्रांड्स का प्रचार कर चुके हैं</p></div>
i

तमाम बड़े स्टार इन ब्रांड्स का प्रचार कर चुके हैं

(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

advertisement

गुटखा बनाने वाला कंपनी विमल (Vimal) का ऐड करने के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हुए बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अब अपने फैंस से माफी मांगते हुए कहा है कि वो कंपनी के ब्रांड एंबैस्डर के तौर पर हट रहे हैं. अक्षय ने कहा कि उन्होंने कभी तंबाकू का प्रचार नहीं किया और न ही करेंगे.

वैसे अक्षय कुमार बॉलीवुड के इकलौते एक्टर नहीं हैं, जो तंबाकू या पान मसाला बनाने वाले ब्रांड से जुड़ा हो. शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक जैसे तमाम बड़े स्टार इन ब्रांड्स का प्रचार कर चुके हैं.

1.अजय देवगन

एक्टर अजय देवगन लंबे समय से पान मसाला कंपनी विमल के ब्रांड एंबैस्डर हैं. अजय कंपनी के इलायची प्रोडक्ट का प्रचार करते हैं.

हाल ही में हुई आलोचना पर अजय देवगन ने एक मीडिया इंटरैक्शन में कहा, "ये एक व्यक्तिगत पसंद है. जब आप कुछ करते हैं, तो आप ये भी देखते हैं कि वो कितना हानिकारक होगा. कुछ हानिकारक हैं, कुछ नहीं हैं. मैं इसे बिना नाम लिए कहूंगा क्योंकि मैं इसका प्रचार नहीं करना चाहता. मैं इलायची कर रहा था. मुझे लगता है कि अगर कुछ चीजें इतनी ही गलत हैं, तो उन्हें बेचा नहीं जाना चाहिए."

2.अक्षय कुमार

हाल ही में विमल से जुड़कर तुरंत हटने वाले एक्टर अक्षय कुमार इससे पहले भी सिल्वर इलायची का प्रचार कर चुके हैं. कुछ सालों पहले अक्षय ने बाबा इलायची के ब्रांड एंबैस्डर थे.

3.शाहरुख खान

बॉलीवुड के किंग खान भी एंडोर्समेंट की दुनिया के इस लालच से दूर नहीं रह पाए हैं. अभी अजय देवगन के साथ विमल का ऐड कर रहे शाहरुख खान इससे पहले पान विलास कंपनी का प्रचार कर चुके हैं.

4,5 अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह

महानायक अमिताभ बच्चन भी एक्टर रणवीर सिंह के साथ एक पाना मसाला कंपनी कमला पसंद के ऐड में नजर आए थे. हालांकि, इस ऐड पर आलोचना होने के बाद वो इससे हट गए थे.

6. प्रियंका चोपड़ा

यूनीसेफ समेत कई NGOs के साथ काम करने वालीं एक्टर प्रियंका चोपड़ा ने भी पान मसाला कंपनी का प्रचार किया है. प्रियंका रजनीगंधा की ब्रांड एंबैस्ड थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7. अनुष्का शर्मा

सामाजिक मुद्दों पर मुखर एक्टर अनुष्का शर्मा भी एक समय पर कंपनी रजनीगंधा की ब्रांड एंबैस्डर हुआ करती थीं.

8. सलमान खान

अपनी फिटनेस के लिए जाने जाने वाले एक्टर सलमान खान भी पिछले साल पान मसाला कंपनी से जुड़ गए, जब उनका राजश्री ऐड मार्केट में आया.

9. Pierce Brosnan

'जेम्स बॉन्ड' का किरदार निभा चुके हॉलीवुड एक्टर Pierce Brosnan भी कुछ सालों पहले पान बहार के विज्ञापन में नजर आए थे. एक बड़े एक्टर के तंबाकू का विज्ञापन करने पर काफी विवाद हुआ था, जिसके बाद एक्टर ने कहा था कि कंपनी ने उन्हें धोखे में रखा और प्रोडक्ट के हानिकारक होने के बारे में उन्हें नहीं बताया था.

10. सैफ अली खान

एक्टर सैफ अली खान भी पान बहार कंपनी के ऐड में नजर आ चुके हैं.

11, 12 टाइगर श्रॉफ, महेश बाबू

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू और एक्टर टाइगर श्रॉफ भी पान बहार कंपनी का विज्ञापन करते हैं.

पान मसाला और तंबाकू बनाने वाली कंपनियों के साथ बॉलीवुड एक्टर्स का जुड़ाव हमेशा से ही स्कैनर के अंदर रहा है. साल 2016 में दिल्ली सरकार ने शाहरुख खान, अजय देवगन और गोविंदा जैसे सितारों से पान मसाला प्रोडक्ट्स का प्रचार नहीं करने की अपील की थी.

पान मसाला जैसी चीजों के विज्ञापन को सरोगेट एडवर्टाइजिंग कहते हैं. इसमें सिगरेट, शराब जैसे प्रोडक्ट्स का विज्ञापन किसी दूसरे प्रोडक्ट के रूप में किया जाता है. चूंकि सिगरेट, शराब के विज्ञापन पर पाबंदी है तो कंपनियां उसी नाम से किसी और प्रोडक्ट का प्रचार कराती हैं. अक्सर विज्ञापन की लाइने वैसी होती हैं कि पाबंदी का पालन भी हो जाता है और कंपनी के असली प्रोडक्ट का प्रचार भी. इस तरह से इन हानिकारक प्रोडक्ट्स का प्रचार न हो, इसके लिए बनाए नियम बेकार साबित हो जाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Apr 2022,03:52 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT