advertisement
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर्स, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मचारी आगे बढ़कर काम कर रहे हैं. इन सभी ‘कोरोना वॉरियर्स’ को अक्षय कुमार ने एक गाना डेडिकेट किया है. अक्षय ने ‘केसरी’ फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी’ का नया वर्जन रिलीज किया है, जिसमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ, ड्राइवर से लेकर उन सभी को नमन किया गया है, जो इस मुश्किल समय में आगे आ कर काम कर रहे हैं.
इस गाने का म्यूजिक आर्को ने दिया है और लिरिक्स लिखे हैं मनोज मुंतशिर ने, गाने को बी प्राक ने गाया है.
अक्षय कुमार ने ट्विटर पर इस गाने को रिलीज किया. हाल ही में, अक्षय कुमार पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (PPE), मास्क और रैपिड टेस्टिंग किट के निर्माण के लिए बीएमसी को 3 करोड़ रुपये दान दिए थे.
सलमान खान ने भी कुछ दिनों पहले फैंस के लिए एक गाना रिलीज किया था, ‘प्यार करो ना’. इस गाने में एक्टर ने फैंस से घरों में रहने, एक-दूसरे का खयाल रखने की अपील की. उन्होंने लोगों से डॉक्टर्स, पुलिस और सेवा कर रहे दूसरे लोगों के प्रति आभाव व्यक्त करने के लिए भी कहा.
अमिताभ बच्चन ने भी कुछ दिनों पहले एक वीडियो रिलीज करते हुए महामारी में अपनी जान जोखिम में डाल कर सप्लाई कर रहे लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया था.
एक दूसरे वीडियो में अमिताभ ने फैंस को एक मैसेज दिया था. उन्होंने लिखा था, “जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज्यादा विशाल हो; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फिल्म उद्योग के सह-कलाकारों और मित्रों के लिए! हम एक हैं... टल जाएगा, ये संकट का समां! नमस्कार! जय हिंद!”
इस शॉक्ट फिल्म में, अमिताभ बच्चन के साथ-सथ रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, चिरंजीवी समेत देशभर के कई फिल्मी सितारे साथ आए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)