ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्नब-कुणाल विवाद: कामरा ने लीगल नोटिस में इंडिगो से मांगे 25 लाख

कुणाल कामरा ने लीगल नोटिस में इंडिगो से अपने सस्पेंशन को खत्म करने के लिए भी कहा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सेलिब्रिटी पत्रकार अरनब गोस्वामी से प्लेन में सवाल जवाब के मामले में कई एयरलाइंस से प्रतिबंध का सामना कर रहे कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अब कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामरा ने इंडिगो एयरलाइन को अपने सस्पेंशन के खिलाफ एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें पच्चीस लाख के मुआवजे की मांग भी की गई है. उन्होंने इंडिगो से अपने सस्पेंश को तुरंत खत्म करने को भी कहा है.

चार एयरलाइन्स ने किया कामरा को बैन...

इंडिगो की फ्लाइट में पत्रकार अर्णब गोस्वामी पर लगातार कटाक्ष करने को लेकर कामरा को इंडिगो, एयर इंडिया, गो एयर और स्पाइसजेट ने बैन किया है. इंडिगो ने कामरा को 6 महीने के लिए प्रतिबंधित किया तो एयर इंडिया ने अगली सूचना तक ये बैन कायम रखा है. बता दें कामरा का वीडियो सामने आने के बाद सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी ने ट्वीट कर एयरलाइंस से कामरा पर कार्रवाई करने को कहा था.

कामरा पर बैन को कई लीगल एक्सपर्ट्स ने गलत बताया था. वकील साकेत गोखले ने नियमों का हवाला देते हुए कहा था कि कामरा के केस में तय कायदों का पूरी तरह उल्लंघन किया गया है.

कामरा जिस प्लेन में सवार थे, उसके पायलट ने भी कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. इंडिगो को भेजे अपने ईमेल में पायलट ने कहा कि कुणाल कामरा का बर्ताव गलत था, लेकिन वो उपद्रवी पैसेंजर के लेवल 1 के लिए क्वालिफाई नहीं करते हैं.

पायलट ने कहा कि फ्लाइट में इससे पहले ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो कामरा के बर्ताव से ज्यादा गलत थीं, लेकिन उन्हें 'उपद्रवी' नहीं बताया गया.

एयरलाइन का कुणाल कामरा को बैन करना ठीक? नियम क्या कहते हैं

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×