ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडिगो, एयरइंडिया,स्पाइसजेट के बाद गो एयर ने कामरा पर लगाया बैन

स्पाइसजेट ने ये सूचना दी है कि कुणाल कामरा पर अगले आदेश आने तक एयरलाइन ने उ न्हें बैन करने का फैसला लिया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडिगो और एयर इंडिया स्पाइसजेट के बाद अब गो एयर ने भी कुणाल कामरा पर बैन लगा दिया है. इंडिगो ने फ्लाइट में कामरा के बर्ताव को अस्वीकार्य बताते हुए उन्हें 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया था. वहीं एयर इंडिया, स्पाइसजेट के साथ गो एयर भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है जिसने कामरा को बैन करने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल कुणाल ने इंडिगो फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी पर कटाक्ष किया था और एक वीडियो पोस्ट किया था जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने कुणाल को बैन करने का फैसला किया था.

इंडिगो के इस कदम के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इंडिगो के ट्वीट को कोट करते हुए दूसरी एयरलाइंस से भी ऐसा करना का अनुरोध किया था. पुरी ने लिखा था,

फ्लाइट के अंदर अशांति फैलाने की मंशा से किया गया आक्रामक बर्ताव पूरी तरह से अस्वीकार्य है और ये पैसेंजर्स की सुरक्षा को खतरे में डालता है. उन्होंने कहा, ‘दूसरी एयरलाइंस को ऐसे लोगों पर समान प्रतिबंध लगाने की सलाह देने के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता.’

हरदीप सिंह पुरी के इस ट्वीट के बाद एयरइंडिया, स्पाइसजेट और गो एयर ने भी कुणाल कामरा को बैन करने का फैसला किया है. एक के बाद एक, सभी एयरलाइन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ये जानकारी दी है.

कामरा ने वीडियो रिलीज कर बताया अपना ‘पक्ष’

चार फ्लाइट्स के बैन लगाने के बाद कुणाल कामरा ने एक वीडियो रिलीज कर अपना ‘पक्ष’ रखने की कोशिश की है. इस वीडियो की शुरुआत एयरलाइंस के बैन लगाने वाले ट्वीट से होती है, और फिर इसमें रिपब्लिक टीवी का एक फुटेज आता है, जिसमें रिपोर्टर तेजस्वी यादव से फ्लाइट में सवाल पूछ रही हैं. वीडियो में आगे जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी और रोहित वेमिुला को लेकर फुटेज हैं.

वीडियो पोस्ट करने के बाद कुणाल ने अपना पक्ष रखते हुए कहा था, ‘मैंने जो भी अर्नब के साथ किया है उसका मुझे कोई पछतावा नहीं है. मैंने वही किया है जो रिपब्लिक के जर्नलिस्ट अपने गेस्ट के साथ करते हैं.’

मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा था कि दूसरी एयरलाइन्स को भी ऐसा करना चाहिए. जिसके बाद एयर इंडिया और अब स्पाइस जेट ने एक्शन लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर इंडिया ने भी किया सस्पेंड

हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट के बाद, एयर इंडिया ने भी कुणाल कामरा को सस्पेंड कर दिया था. एयर इंडिया ने ट्विटर पर लिखा था कि फ्लाइट में पैसेंजर्स के ऐसे बर्ताव को बढ़ावा न मिले, इसलिए कुणाल कामरा को अगले नोटिस तक एयर इंडिया में सफर करने से सस्पेंड किया जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी पर कामरा ने किया था कटाक्ष

कुणाल कामरा ने ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी को लेकर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो के साथ एक दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'फ्लाइट में अर्नब गोस्वामी से मिला और उन्हें जर्नलिज्म पर बातें कही. वो बस मुझे लगातार मानसिक तौर पर अस्थिर बताते रहे और फिर थोड़ी देर बाद सीट पर वापस आने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था.' वीडियो में कामरा ने कहा कि ऐसा उन्होंने रोहित वेमुला के लिए किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×