advertisement
कोलकाता के कई नामी फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप के सपोर्ट में आए हैं. कुछ दिनों पहले ही अनुराग कश्यप ने अपने पेरेंट्स और बेटी को धमकी मिलने के बाद, ट्विटर छोड़ दिया था. अब अपर्णा सेन, परम बत्रा चटर्जी, कौशिक सेन और सिंगर अनुपम रॉय समेत 28 हस्तियों ने कश्यप को मिली धमकियों की निंदा की है.
अनुराग कश्यप ने 11 अगस्ट को ट्वीट में ऐलान किया था कि वो ट्विटर छोड़ रहे हैं. अनुराग ने लिखा था, 'जब आपके माता-पिता को फोन आने लग जाए और आपकी बेटी को ऑनलाइन धमकियां मिलने लग जाए तो फिर कोई भी बात नहीं करना चाहेगा. सबको नया भारत मुबारक हो और आप इसमें रह सकें. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. जब मैं बिना डर के बोल नहीं सकता तो मैं बोलूंगा ही नहीं.'
लेटर में कहा गया है कि इन धमकियों के कारण अनुराग कश्यप को ट्विटर छोड़ना पड़ गया. वो सभी कश्यप के साथ हैं. लेटर में हस्तियों ने राजनीति और कॉरपोर्ट में बैठे लोगों से भी इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है. 'ये हमारे देश के लोकतांत्रिक ताने-बाने को तोड़ रहा है और सभी बातों, बहस और असहमति की आवाज को चुप कराने की कोशिश कर रहा है.'
लेटर में प्रसार भारती के पूर्व सीईओ जौहर सरकार ने 'हिंसा और असहिष्णुता की संस्कृति' पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका दावा है कि ये भारतीय समाज में खतरनाक तरीके से फैल रहा है.
इस लेटर पर फिल्ममेकर-एक्टर अपर्णा सेन, अनिर्बन भट्टाचार्य, राजा दासगुप्ता, सोशल एक्टिविस्ट अनुराधा कपूर, राइटर-एडिटर अंजुम कात्याल, रिसर्चर प्रिया चक्रबर्ती समेत 28 लोगों के साइन हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)