Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ICC वर्ल्ड कप: हार के बाद टीम इंडिया को मिला बॉलीवुड का साथ

ICC वर्ल्ड कप: हार के बाद टीम इंडिया को मिला बॉलीवुड का साथ

ICC वर्ल्ड कप से बाहर होने पर बॉलीवुड ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
ICC वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने पर बॉलीवुड ने बढ़ाया सभी प्लेयर्स का हौसला.
i
ICC वर्ल्ड कप से टीम इंडिया के बाहर होने पर बॉलीवुड ने बढ़ाया सभी प्लेयर्स का हौसला.
फोटो:Twitter 

advertisement

बुधवार को न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद भले ही टीम इंडिया ICC वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो. लेकिन टीम की परफॉर्मेंस और जजबे ने लोगों का दिल जीत लिया. जहां एक तरफ देश की जनता ने इंडियन टीम की जमकर तारीफें की वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. आमिर खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे सितारे टीम के साथ खड़े दिखाई दिए.

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “अपने खेल और अपने प्रयासों के लिए #IndianCricketTeam का धन्यवाद. आपने बहुत अच्छा खेला. आप हमें एक साथ बांधते हैं. हमारे अंदर के भारतीय को जगाने और हमें एक करने के लिए शुक्रिया. आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगे. वी लव यू.”

वहीं, अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के खेल की काफी तारीफें की. उन्होंने अपने ट्वाट में लिखा, “टीम इंडिया ने क्या गेम खेला है...आप चैंपियन की तरह खेले और लड़े. आपका साहस आपकी क्षमता का दर्पण था ...आप आज भी सबसे महान और विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “टीम इंडिया के लिए रिस्पेक्ट और उनका धन्यवाद हमें सब कुछ देने के लिए.”

इसी तरह भारतीय टीम का साथ देने कई बॉलीवुड स्टार्स सामने आए. सभी ने टीम के प्लेयर्स के लिए अपना प्यार दिखाया और उनके खेल की तारीफ भी की.

पंजाबी स्टार और फिल्म ‘83’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे एम्मी वीर्क ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT