Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Qफिल्मी: पुरानी यादों में खोए सलमान, सोनम के हुए 2 करोड़ फॉलोअर

Qफिल्मी: पुरानी यादों में खोए सलमान, सोनम के हुए 2 करोड़ फॉलोअर

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 

क्‍व‍िंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
i
एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में 
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

स्केचिंग करते वक्त पुरानी यादों में खोए सलमान

अभिनेता सलमान खान जो अक्सर चित्रकारी करते हैं, उन्होंने हाल ही में बनाए अपने एक स्केच को साल 2000 में आई अपनी फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' को डेडिकेट किया है. सलमान ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह स्केचिंग करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा, "स्केचिंग करने के दौरान, 'हर दिल..' का एक गाना बज रहा था और इस डायलॉग को मेरे दोस्त साजिद नाडियाडवाला के पोते ने उस वक्त लिखा था. मुझे लगा था कि यह पूरा है लेकिन..."

उन्होंने एक सफेद कागज पर चारकोल से एक चेहरा बनाया और एक दूसरे पेपर पर इस फिल्म का एक संवाद लिखा. यह डायलॉग है, "इतना करो कि कभी कम न पड़े, पर साला कम पड़ ही जाता."

इंस्टाग्राम पर सोनम के हुए 2 करोड़ फॉलोअर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री सोनम के. आहूजा के दो करोड़ फॉलोअर हो गए हैं. सोनम ने इस खास मौके पर अपने फैन्स को प्यार भरा मैसेज भेजा. सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर पोस्ट किया, "आप सभी दो करोड़ लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद, आपने मेरे दिल को ढेर सारे प्यार से भर दिया, आपका धन्यवाद."

सोनम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं जहां वह अपने पति और परिवार के सदस्यों और दोस्तों संग बिताए गए अपने निजी पलों को अपने फैन्स के साथ साझा करती हैं. सोनम ने इस दौरान अपनी तीन तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक ग्रीन ऑफ-शोल्डर ड्रेस में नजर आईं जिसे फैशन डिजाइनर एमिलिया विकस्टेड ने बनाया है.

अपनी पहली तस्वीर के कैप्शन में सोनम ने लिखा, "क्या.20 मिलियन फॉलोअर्स."
दूसरी तस्वीर पर सोनम ने लिखा, "शान्त रहने की कोशिश कर रहीं हूं, लेकिन अंदर से उछल रहीं हूं क्योंकि 20000000." तीसरी तस्वीर में सोनम ने लिखा, "हां हैलो? मेरे पास 20000000 लोगों का ग्रुप है."

जब मल्लिका के पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे प्रोड्यूसर

'द कपिल शर्मा शो' में अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने इस बात का खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर उनके पेट पर अंडा फ्राई करना चाहते थे ताकि वह दिखा सकें कि मल्लिका कितनी हॉट हैं. कार्यक्रम में मल्लिका से पूछा गया, "मल्लिका, हमने आपके बारे में अफवाहें सुनी हैं. मैं आपसे उनकी पुष्टि करना चाहूंगा. ऐसा कहा जाता है कि जब भी किसी न्यूज पेपर पर आपकी फोटो छपती है तो लोग उसमें अपना लंच पैक करते हैं ताकि वह काफी लंबे समय तक गर्म रहे."

मल्लिका ने कहा कि यह दावा सच है. उन्होंने आगे कहा, “मैं एक फिल्म कर रही थी. उसमें एक गाना था. वह प्रोड्यूसर नौसिखिया लग रहा था, इसलिए समझ नहीं पा रहा था कि किस तरह से दिखाए कि मल्लिका बहुत हॉट हैं. उसने एक कोरियोग्राफर के जरिए अपना विचार भेजा..कि वह मेरे पेट पर अंडा फ्राई करना चाहता है.”

इसे सुनकर वहां मौजूद दर्शक हैरान रह गए. जब मल्लिका से यह पूछा गया कि क्या वह उस सीन को करने के लिए सहमत हो गईं तो अभिनेत्री ने कहा, "मैंने वह सीन नहीं किया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमिताभ ने मुंबई की भारी बारिश पर मीम शेयर किया

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मंगलवार को मुंबईवासियों को बारिश की वजह से हुए नुकसान के बाद कटाक्ष करते हुए मूड हल्का कर दिया. बिग बी ने ट्विटर के जरिए एक मीम शेयर किया, जो लोकप्रिय गीत 'दो लफ्जों की है दिल की कहानी' का स्नैपशॉट था. यह 'दि ग्रेट गैंबलर' फिल्म का गीत है, जिसमें अमिताभ और जीनत अमान ने नाव की सवारी की थी. बिग बी ने इस तस्वीर को मुंबई की मौजूदा स्थिति के लिए सही माना, जिसमें सड़कें पानी से लबालब हैं और बारिश लगातार चौथे दिन भी जारी है, जो लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है.
अमिताभ ने तस्वीर के साथ पोस्ट किया 'जलसा होते हुए' और यह भी कहा कि 'भैया गोरेगांव लेना'. जलसा जुहू में उनके निवास स्थान का नाम है.

जोया, अनुपम, अनुराग, रितेश बने नई ऑस्कर अकादमी के सदस्य

फिल्म निर्माता जोया अख्तर, अनुराग कश्यप, रितेश बत्रा और इनके साथ ही साथ दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर भी 842 कलाकारों और कार्यकारियों में शामिल हैं, जिन्हें अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंसेज के सदस्यों के रूप में आमंत्रित किया गया है. ऑस्कर के आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, आमंत्रितगण थिएट्रिकल मोशन पिक्चर्स में अपने योगदान से अपनी पहचान बनाई है. साल 2019 के इस वर्ग में 50 प्रतिशत महिलाएं होंगी, 29 प्रतिशत अश्वेत लोग होंगे जो 59 देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे. जो इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे केवल वे ही 2019 में अकादमी के सदस्य के रूप में चुने जाएंगे.

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘देव डी’ के निर्देशक कश्यप ने इस आमंत्रण को स्वीकारते हुए ट्वीट किया : “हैशटैग वी आर द एकेडमी.”

अभिनेत्री आर्ची पंजाबी भारतीय मूल की एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं और 'ए माइटी हार्ट' और 'बेंड इट लाइक बेकहम' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकीं हैं. आर्ची को भी अकादमी में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया. इसके साथ ही इसमें निशा गनतरा भी शामिल हैं जो भारतीय मूल की एक कनाडाई अभिनेत्री, फिल्म निर्देशक, फिल्म निर्माता और पटकथा लेखिका हैं.

ये भी पढ़ें - ‘जजमेंटल है क्या’ ट्रेलर:पागलपंती का पूरा डोज,मर्डर-सस्पेंस के साथ

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT