कंगना रनौत और राजकुमार राव की मच अवेटेड फिल्म 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर के शुरुआत में ही एक बात साफ हो जाती है, कि कंगना और राजकुमार दोनों का ही कैरेक्टर काफी अलग है. दोनों कैरेक्टर्स आम दिखते हैं, लेकिन हैं नहीं!
देखने में कंगना का किरदार काफी हद तक 'सिमरन' जैसा है, लेकिन इस कैरेक्टर में काफी लेयर्स हैं. कहानी में जो जैसा दिखता है वैसा है नहीं. पुलिस डबल मर्डर मिस्ट्री की जांच कर रही है, जिसमें बॉबी (कंगना रनौत) और केशव (राजकुमार राव) आरोपी बनाए जाते हैं. दोनों किरदार एक-दूसरे को दोषी साबित करने में अड़े हुए हैं.
एक बार रोमांटिक एंगल में जा रहा ये रिश्ता तुरंत दुश्मनी में बदल जाता है! तो सवाल है कि मर्डर किया किसने है?
फिल्म में कंगना, राजकुमार के अलावा सतीश कौशिक, ब्रिजेंद्र सिंह कालरा और अमारया दस्तूर लीड रोल में हैं.
फिल्म के नाम पर हुआ था विवाद
कंगना और राजकुमार की फिल्म का टाइटल पहल ‘मेंटल है क्या’ था, लेकिन इसपर विवाद होने के बाद इसे ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया गया. इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी (IPS) ने फिल्म के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी और फिल्म का नाम बदलने की मांग की गई थी. उनका कहना था कि फिल्म के नाम में मेंटल शब्द अपमानजनक लगता है.
इसके बाद मेकर्स ने टाइटल बदलने का फैसला लिया था.
रिलीज डेट भी बदली गई
‘जजमेंटल है क्या’ इससे पहले 21 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म को 26 जुलाई को रिलीज करने का फैसला किया. कहा गया कि ऐसा कंगना के कहने पर किया गया है. 26 जुलाई को ही ऋतिक रौशन की ‘सुपर 30’ रिलीज हो रही थी. ‘जजमेंटल है क्या’ और ‘सुपर 30’ में क्लैश होने के बाद ऋतिक ने बयान जारी कर कहा था कि वो अपनी रिलीज डेट बदल रहे हैं, क्योंकि वो अपना तमाशा नहीं बनाना चाहते. ‘सुपर 30’ अब 12 जुलाई को रिलीज हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)