Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA से किसान आंदोलन तक..जब सरकार के खिलाफ बोले तापसी-अनुराग

CAA से किसान आंदोलन तक..जब सरकार के खिलाफ बोले तापसी-अनुराग

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप आईटी की रेड को लेकर चर्चा में है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
(फोटो: ट्टिटर)
i
null
(फोटो: ट्टिटर)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप आईटी की रेड को लेकर चर्चा में है. उनके घर और दफ्तर पर पड़ी इस रेड को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं, बता दें कि अनुराग कश्यप और तापसी सरकार की कई नीतियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहे हैं.

कृषि कानून पर सवाल

मोदी सरकार के लिए तीन कृषि कानून सिर दर्द बना हुआ है, किसान करीब तीन महीने से बिल के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. जिसका समर्थन इन दोनों सेलेब्स ने किया था. अनुराग कश्यप और तापसी दोनों ने ही किसानों का समर्थन किया. जब पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन के पक्ष में ट्वीट किया था, तो तापसी ने ट्विटर पर लिखा था-

एक ट्वीट आपकी एकता को हिला सकता है तो आपको अपनी भावनाओं को मजबूत करने की जरुरत है. न कि दूसरों को दुष्प्रचार के बारे में सीख देने की.

कोरोना के वक्त जब पीएम मोदी ने पूरे देश से लाइट बंद कर कैंडल जलाने की अपील की थी. तब तापसी ने ट्वीट किया था.

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के समर्थन नें शाहीन बाग गए थे अनुराग

अनुराग कश्यप पिछले साल प्रदर्शनकारियों से मिलने शाहीन बाग गए थे और उन्होंने वहां बिरयानी भी खाई थी. अनुराग कश्यप लगातार नागरिकता कानून के विरोध में बोलते रहे. शाहीन बाग जाने से पहले कश्यप जामिया भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया.

अनुराग कश्यप ने शाहीन बाग पहुंचकर बिरयानी खाने की बात ट्विटर पर भी शेयर की थी. उन्होंने लिखा था कि दादियों का जितना प्यार है उतना कभी नहीं देखा. कश्यप ने ट्विटर पर लिखा,

(स्क्रीन शॉट- ट्विटर)

अनुराग कश्यप ने मोदी सरकार को बताया था 'अनपढ़'

2019 में अनुराग कश्यप ने नरेंद्र मोदी सरकार को 'अहंकारी' और 'अनपढ़' करार दिया था, भारतीय संसद द्वारा नागरिकता संशोधन कानून 2019 (सीएए) के पारित किए जाने के बाद अनुराग ने सरकार पर हमला बोला था,

ये भी पढ़ें- ये सरकार जब भी बोलती है झूठ ही बोलती है: अनुराग कश्यप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भी सरकार से किया था सवाल

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले की फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने आलोचना की थी. बिना किसी का नाम लिए कश्यप ने लिखा था कि एक आदमी को लगता है कि वो जानता है कि 120 करोड़ लोगों के लिए क्या सही है और इसे लागू करने के लिए उसके पास पावर भी है.

अनुराग कश्यप एक चिट्ठी पर साइन करने के लिए भी खबरों में आए थे. इस चिट्ठी के मुताबिक, देशभर मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं और ‘जय श्री राम’ एक युद्धघोष बन गया है. जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी.

ये भी पढ़ें- शाहीन बाग पहुंचे अनुराग कश्यप, प्रदर्शनकारियों के साथ खाई बिरयानी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Mar 2021,02:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT