Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MeToo: चित्रांगदा की आपबीती, डायरेक्टर कुशान ने कहा कपड़े उठाओ

MeToo: चित्रांगदा की आपबीती, डायरेक्टर कुशान ने कहा कपड़े उठाओ

MeToo कैंपन में शामिल हुईं चित्रांगदा सिंह, सुनाई अपनी आपबीती

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
MeToo कैंपन में शामिल हुईं  चित्रांगदा सिंह, सुनाई अपनी आपबीती
i
MeToo कैंपन में शामिल हुईं चित्रांगदा सिंह, सुनाई अपनी आपबीती
फोटो:Twitter 

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी अपनी आपबीती सुनाई है. मीडिया से बात करते हुए चित्रांगदा ने बताया कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कुशान नंदी ने उनसे आपत्तिजनक सीन की डिमांड की जिसकी वजह से उन्होंने रोते हुए फिल्म छोड़ दी.

चित्रांगदा सिंह ने #MeToo कैंपेन और तनुश्री दत्ता को सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुई घटना को बयां किया है. उन्होंने बताया-

’मैं शूटिंग कर रही थी तभी अचानक डायरेक्टर रोमांटिक सीन का आइडिया लेकर आए जो मुझे नवाजुद्दीन के साथ करना था. हम लोगों ने शूट किया जो डायरेक्टर को पसंद नहीं आया. और उन्होंने कहा कि पेटिकोट उठाओ. मुझे बहुत गंदा महसूस हुआ और मैं वहां से चली गई. उसके बाद मैंने फिल्म छोड़ दी.
चित्रांगदा सिंह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चित्रांगदा ने बताया कि जब यह वाक्‍या हुआ उस वक्‍त नवाजुद्दीन और फीमेल प्रोड्यूसर भी वहां पर मौजूद थीं, लेकिन किसी ने भी डायरेक्टर का विरोध नहीं किया. उस वक्त मैंने ये फैसला किया कि मैं ये फिल्म नहीं करुगीं. मैंने ये बात एक मीडिया हॉउस से भी शेयर की थी. लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे सबके सामने आकर ये बात रखनी पड़ेगी. मुझे लगता है उस वक्त इस बात को तब इतनी तवज्जो नहीं दी जाती.

यह भी पढ़ें: #MeToo: सुभाष घई और साजिद खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोप

हालांकि उनका कहना है कि अब इस बात से फर्क नहीं पड़ता. मीडिया अभी शानदार काम कर रहा है. #MeToo कैंपेन सिर्फ पश्चिम को कॉपी करने के लिए नहीं होना चाहिए. इसे हमारे समाज की फिक्र के मकसद से होना चाहिए."

आपको बता दें ये चित्रांगदा की फिल्म छोड़ने वाली बात जब मीडिया में आई थी. तब डायरेक्टर कुशान नंदी ने कहा था कि इंटीमेट सीन वो वजह नहीं है, जिसके चलते चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ी है और सभी आरोपों को उस वक्त खारिज कर दिया था.

यह भी पढ़ें: #MeToo कैंपेन में घिरे सुहेल सेठ, 4 महिलाओं ने लगाया आरोप

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Oct 2018,10:21 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT