advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने भी अपनी आपबीती सुनाई है. मीडिया से बात करते हुए चित्रांगदा ने बताया कि फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर कुशान नंदी ने उनसे आपत्तिजनक सीन की डिमांड की जिसकी वजह से उन्होंने रोते हुए फिल्म छोड़ दी.
चित्रांगदा सिंह ने #MeToo कैंपेन और तनुश्री दत्ता को सपोर्ट करते हुए अपने साथ हुई घटना को बयां किया है. उन्होंने बताया-
चित्रांगदा ने बताया कि जब यह वाक्या हुआ उस वक्त नवाजुद्दीन और फीमेल प्रोड्यूसर भी वहां पर मौजूद थीं, लेकिन किसी ने भी डायरेक्टर का विरोध नहीं किया. उस वक्त मैंने ये फैसला किया कि मैं ये फिल्म नहीं करुगीं. मैंने ये बात एक मीडिया हॉउस से भी शेयर की थी. लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे सबके सामने आकर ये बात रखनी पड़ेगी. मुझे लगता है उस वक्त इस बात को तब इतनी तवज्जो नहीं दी जाती.
यह भी पढ़ें: #MeToo: सुभाष घई और साजिद खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोप
हालांकि उनका कहना है कि अब इस बात से फर्क नहीं पड़ता. मीडिया अभी शानदार काम कर रहा है. #MeToo कैंपेन सिर्फ पश्चिम को कॉपी करने के लिए नहीं होना चाहिए. इसे हमारे समाज की फिक्र के मकसद से होना चाहिए."
आपको बता दें ये चित्रांगदा की फिल्म छोड़ने वाली बात जब मीडिया में आई थी. तब डायरेक्टर कुशान नंदी ने कहा था कि इंटीमेट सीन वो वजह नहीं है, जिसके चलते चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ी है और सभी आरोपों को उस वक्त खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: #MeToo कैंपेन में घिरे सुहेल सेठ, 4 महिलाओं ने लगाया आरोप
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)