तनुश्री दत्ता ने पाटेकर का नार्को, लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग की
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने शनिवार को मांग की कि नाना पाटेकर और तीन अन्य का नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और लाई डिटेक्टर टेस्ट कराए जाए. दत्ता ने अपने वकील नितिन सातपुते के जरिए ओशिवारा पुलिस थाने में इस संबंध में एक अर्जी दी. उनकी शिकायत के आधार पर ओशिवारा पुलिस ने पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और धारा 509 के तहत मामला दर्ज किया है.
दिल्ली में पत्रकारों का प्रदर्शन, कहा कार्यस्थल पर यौन शोषण स्वीकार्य नहीं
देश में ‘मी टू' अभियान के जोर पकड़ने के साथ शनिवार को पत्रकारों के एक ग्रुप ने यौन शोषण की घटनाएं उजागर करने वाली अपनी महिला सहकर्मियों के साथ एकजटुता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पत्रकारों ने यौन दुराचार के आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कई महिला पत्रकारों द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों से घिरे केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर को पद से हटाने की भी मांग की. अकबर पूर्व पत्रकार हैं और पूर्व में कई अखबारों के संपादक रह चुके हैं.
लड़कों को सिखाना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करो: मलाइका
देश में मीटू अभियान के जोर पकड़ने के बीच अदाकारा मलाइका अरोड़ा ने कहा है कि पेरेंट्स को अपने बेटों को सिखाना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करो. मलाइका ने कहा कि समाज की पितृसत्तात्मक मानसिकता बदलनी होगी और इसके लिए लड़कों को महिलाओं की इज्जत करना सिखाना होगा.
मेरा भी एक बेटा है और यह जरूरी है कि उन्हें शुरूआत में ही यह सिखाना चाहिए कि महिलाओं का सम्मान करना चाहिए और वह उन्हें हल्के में नहीं ले सकते. आप एक चीज की तरह महिलाओं से व्यवहार नहीं कर सकते.मलाइका, एक्ट्रेस
मलाइका ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से इसी तरह की सोच है. एक तरह से हक जताने का भाव रहता है. आप सोचते हैं कि आपको महिलाओं पर शासन का अधिकार है और आप उन्हें दबा सकते हैं. इस सोच को तब बदल सकते हैं जब बच्चे छोटे होते हैं. उम्मीद है कि सोच बदलेगी.”
मुकेश छाबड़ा पर आरोप, कश्यप ने कहा कास्टिंग निर्देशक से पहले ही बनाई दूरी
फिल्मकार अनुराग कश्यप ने यौन उत्पीड़न का आरोप झेल रहे फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” के कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा से यह कहते हुए दूरी बना ली है कि वह बहुत पहले से ही उनके साथ अपने संबंध “तोड़” चुके हैं. कश्यप की यह टिप्पणी एक ट्विटर यूजर के पोस्ट पर आई है जिसने उन्हें टैग करते हुए लिखा है कि फिल्मकार ने उनसे कहा था कि वह छाबड़ा के “स्त्री-द्वेषी बर्ताव” की कहानियों को उजागर करने की योजना बना रहे हैं.
BCCI के CEO से COA ने मांगा जवाब
बीसीसीआई के सीईओ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद सीओए ने राहुल जौहरी से इस मामले पर एक सप्ताह के भीतर सफाई देने को कहा है.
बता दें, लेखिका हरनिद्ध कौर ने अपने ट्विटर हेंडल पर कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिनमें एक महिला की आपबीती लिखी गई है.