ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo कैंपेन में घिरे सुहेल सेठ, 4 महिलाओं ने लगाया आरोप

तनुश्री के मुंह खोलने के बाद कई नामचीन हस्तियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तनुश्री दत्ता की ओर से बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाए जाने बाद मीडिया में इस तरह की शिकायतों की बाढ़ आ गई है. इसे भारत का मी टू कैंपेन कहा जा रहा है. अब तक फिल्म, मनोरंजन, मीडिया, राजनीति और साहित्य की दुनिया से जु़ड़े कई नामचीन लोगों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लग चुके हैं. मी टू कैंपेन में घिरे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू भी हो गई है. सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोप से घिरे हिन्दुस्तान टाइम्स के राजनीतिक संपादक प्रशांत झा को उनके संस्थान ने हटा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तनुश्री ने नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

मी टू कैंपेन से सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ अवाज उठाने वाली तनुश्री दत्ता ने गुरुवार को एक्टर नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. तनुश्री ने पुलिस को लिखित शिकायत दी थी और एक दिन पहले ही पुलिस में बयान दर्ज कराए थे. तनुश्री का आरोप है कि नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था.

यह भी देखें: नाना पाटेकर ने यौन शोषण किया, पर किसी ने मेरी नहीं सुनी: तनुश्री

अब #MeToo घेरे में आए राइटर सुहेल सेठ

राइटर सुहेल सेठ भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में फंसते नजर आ रहे हैं. सुहेल सेठ पर एक महिला ने नहीं बल्कि चार महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. 10 अक्टूबर को फिल्म मेकर नताशा राठौर ने व्हाट्सएप्प मैसेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है. नताशा राठौर के बाद इंडियन एक्सप्रेस की 33 साल की जर्नलिस्ट मंदाकिनी गहलौत ने सुहेल सेठ पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.

सुहेल सेठ पर मंगलवार को जिस महिला ने सबसे पहले सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया वो मुंबई की रहने वाली 26 साल की महिला है, उसने अपनी फ्रेंड के ट्विटर हैंडल से पोस्ट शेयर किया है. महिला ने लिखा कि 2010 में जब वो महज 17 साल की थी उस वक्त सोहेल सेठ ने उनका सेक्सुअल हैरेसमेंट किया.

तनुश्री के मुंह खोलने के बाद कई नामचीन हस्तियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 
सुहेल सेठ

कॉमेडी शो AIB के उत्सव चक्रवर्ती से शुरू हुआ सिलसिला

शुरुआत AIB कॉमेडी शो के एक प्रजेंटर उत्सव चक्रवर्ती पर आरोपों से हुई. उत्सव ने एक क्रूज में एक गुटखा कंपनी के कर्मचारियों के हंगामे और अभद्रता पर टिप्पणी की थी. इसके बाद एक महिला ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि उत्सव इस तरह के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं लेकिन खुद वह उसका सेक्सुअल हैरेसमेंट कर चुके हैं. इसके बाद AIB ने इस मामले में सफाई दी और उत्सव को शो से हटा दिया.

उत्सव का मामला सामने आने के बाद देश में एक तरह से #METOO कैंपेन चल पड़ा. सोशल मीडिया पर महिलाओं ने अपने साथ यौन प्रताड़नों की घटना का बेधड़क होकर जिक्र करना शुरू कर दिया है. उन्होंने फेसबुक ट्वीटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आरोपियों को कठघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया है. अब तक फिल्म, मनोरंजन, मीडिया और राजनीति में सक्रिय दर्जन भर पुरुषों के खिलाफ महिलाओं ने आरोप लगाए हैं.

फिल्म अभिनेता रजत कपूर ने अपनी करतूत के लिए मांगी माफी

बिल्कुल ताजा मामला फिल्म अभिनेता रजत कपूर का है. कपूर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. दो महिलाओं ने उन पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. इनमें से एक महिला ने कहा है कि रजत कपूर ने उनसे उनके शरीर का नाप पूछा था. एक अन्य महिला ने कहा है कि रजत उसके साथ किसी ऐसे कमरे में शूटिंग करना चाहते थे जो खाली हो. इनके अलावा कश्मीर से निकलने वाली पत्रिका कश्मीरवाला के संपादक फहद शाह पर एक महिला ने गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है. महिला ने खुद को उनका एक्स गर्लफ्रेंड बताया.

तनुश्री के मुंह खोलने के बाद कई नामचीन हस्तियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 
रजत कपूर ने अपने लगे आरोपों के बाद माफी मांगी है
फोटो:योगेन शाह
लेखक चेतन भगत ने अपने अनुचित व्यवहार पर माफी मांगी है. उन्होंने साफ किया है कि आरोप लगाने वाली किसी भी महिला से उनके फिजिकल रिलेशन नहीं रहे हैं. 

मीडिया, मनोरंजन से लेकर साहित्य की दुनिया के बड़े नाम घेरे में

अब तक जिन लोगों के खिलाफ महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है उनमें लेखक चेतन भगत, टाइम्स ऑफ इंडिया के रेजिडेंट एडिटर के आर श्रीनिवास, हिन्दुस्तान टाइम्स के ब्यूरो चीफ प्रशांत झा, लेखक किरन नागरकर, मुंबई में डीएनए के पूर्व संपादक गौतम अधिकारी. पत्रकार अनुराग वर्मा. पत्रकार अनुराग वर्मा एडवर्टाइजिंग प्रोफेशनल मिहिर चित्रे और द क्विंट के सीनियर रिपोर्ट मेघनाद बोस शामिल हैं. हाई कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोल्से पाटिल पर भी गलत व्यवहार के आरोप लगे हैं.

तनुश्री के मुंह खोलने के बाद कई नामचीन हस्तियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 

बिजनेस स्टैंडर्ड के रिपोर्टर मयंक जैन पर कई महिलाओं ने सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. जैन स्क्रॉल.इन और ब्लूमबर्गक्विंट में काम कर चुके हैं. विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर पर भी सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए हैं. अभी तक इस पर उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

तनुश्री के मुंह खोलने के बाद कई नामचीन हस्तियों पर सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप 

द क्विंट के सीनियर रिपोर्टर मेघनाद बोस के मामले में संस्थान ने संज्ञान लिया है और इस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इस तरह के आर श्रीनिवास, मयंक जैन और कुछ अन्य आरोपियों के संस्थानों ने भरोसा दिलाया है इन मामलों में जांच के बाद कदम उठाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : तनुश्री के आरोपों पर नाना पाटेकर की सफाई, ‘जो सच है, वो सच है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×