Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ केस:FIR दर्ज, MHRD ने मांगा जवाब, बड़ी बातें

गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ केस:FIR दर्ज, MHRD ने मांगा जवाब, बड़ी बातें

गार्गी कॉलेज में फेस्ट के तीसरे दिन स्टूडेंट्स से छेड़छाड़

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गार्गी कॉलेज में फेस्ट के तीसरे दिन स्टूडेंट्स से छेड़छाड़
i
गार्गी कॉलेज में फेस्ट के तीसरे दिन स्टूडेंट्स से छेड़छाड़
(फोटो: PTI)

advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी के गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ का मामला संसद में उठाया गया. संसद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस मसले पर सरकार की स्थिति स्पष्ट की. केंद्र सरकार ने कॉलेज से छात्राओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब भी तलब किया है. दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • कॉलेज प्रबंधन ने दिल्ली पुलिस को एक लिखित शिकायत भेजी.
  • शिकायत के आधार पर हौजखास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 452/354/509/34 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
  • डीसीपी (दक्षिण) अतुल ठाकुर ने द क्विंट से कहा, 'हम लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं.'
  • क्राइम अगेंस्ट वीमेन (CAW) सेल को केस में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नियुक्त किया गया है. एडिशनल डीसीपी (दक्षिण) को मामले से संबंधित सभी पहलुओं की जांच करने के लिए जांच अधिकारी के रूप में नामित किया गया है.
  • दिल्ली महिला आयोग ने गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ प्रोमिला कुमार को समन किया, 13 फरवरी को पेश होने के लिए कहा.
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने रमेश पोखरियाल निशंक ने संसद में कहा, ‘इस घटना को बाहरी लोगों द्वारा अंजाम दिया गया है.हमने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गार्गी कॉलेज में घुसकर छात्राओं से अभद्रता करने वाले लोग छात्र नहीं हैं. कॉलेज में घुसे ये लोग बाहरी थे.’
  • गार्गी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ प्रोमिला कुमार ने कहा है कि इस मामले में हाई-लेवल फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है, जो शिकायतों, चश्मदीदों और जानकारी देने वाले सभी लोगों से बात करेगी.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा करते हुए लिखा, 'गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बदसलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दोषियों को पकड़ कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों.'
  • AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में 'दिल्ली के गार्गी कॉलेज में स्टूडेंट्स के साथ अभद्र व्यवहार' पर जीरो आवर नोटिस दिया.
  • दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी विरोध प्रदर्शन के बीच गार्गी कॉलेज में छात्राओं और कॉलेज प्रशासन से मुलाकात की.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
गार्गी कॉलेज में आयोजित फेस्ट के तीसरे दिन, जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था. इसी शो के दौरान छात्राओं से अभद्रता की गई. अभद्रता करने वाले हुड़दंगी कॉलेज की दीवार फांद कर जबरदस्ती कॉलेज परिसर के अंदर दाखिल हुए और छात्राओं से छेड़छाड़ की. कई आरोपियों ने तो कॉलेज के बाहर मेट्रो स्टेशन तक गार्गी कॉलेज की छात्राओं का पीछा किया.

कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स

10 फरवरी को स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रशान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने प्रिंसिपल के इस्तीफे की भी मांग की.

दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल कॉलेज पहुंची और स्टूडेंट्स से मुलाकात की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Feb 2020,08:53 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT