Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कादर खान: गुमनामी से निकलकर बॉलीवुड में छाने वाला बेमिसाल एक्टर

कादर खान: गुमनामी से निकलकर बॉलीवुड में छाने वाला बेमिसाल एक्टर

अफगानिस्तान से भारत आकर कादर खान ने यूं बॉलीवुड में बनाया अपना मुकाम

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
अभिनेता कादर खान का निधन
i
अभिनेता कादर खान का निधन
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

बॉलीवुड के बड़े कॉमेडियन में शुमार कादर खान ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. एक दौर था, जब अमिताभ बच्‍चन की हर दूसरी फिल्म में कादर खान नजर आते थे. वो अभिनेता के साथ-साथ डायलॉग राइटर भी रहे हैं. उन्होंने 'हिम्मतवाला', 'कुली', 'कर्मा, 'सरफरोश' जैसी कई हिट फिल्मों के संवाद लिखे हैं.

(फिल्म स्टिल)

अफगानिस्तान में हुआ था कादर खान का जन्म

कादर खान के माता-पिता अफगानिस्तान में रहते थे. उनके तीन भाइयों की मौत छोटी उम्र में ही हो गई थी. जब कादर खान का जन्म हुआ, तो उनकी मां ने अपने पति से कहा कि यहां कि आबोहवा ठीक नहीं है, इसलिए यहां से हिंदुस्तान चलते हैं. तब कादर खान को लेकर उनके माता-पिता मुंबई पहुंचे. उस दौर में उनके परिवार की आर्थिक हालत अच्छी नहीं थी, इसलिए मजबूरन उन्हें झुग्गियों में रहना पड़ा. बचपन में ही इनके माता-पिता के रिश्ते में दरार पड़ी और उनका तलाक हो गया.

तलाक के बाद कादर खान की मां को घरवालों के दबाव में दूसरी शादी करनी पड़ी. दूसरी शादी के बाद कादर खान को बचपन में ही इतने दर्द झेलने पड़े कि उसका अक्सर वो अपने इंटरव्यू में जिक्र किया करते थे. एक इंटरव्यू में कादर खान ने बताया था:

मेरे सौतेले पिता हर दूसरे दिन मेरे पिता के पास पैसे मांगने के लिए भेजा करते थे और मेरे वालिद किसी तरह उधार मांगकर मुझे 2 रुपये देते. उस 2 रुपये में हमलोग आटा, दाल और घासलेट खरीदते, जिससे 3 दिन खाना खाते. हम लोग हफ्ते में तीन दिन भूखे ही रहते थे.
फिल्म अभिनेता कादर खान नहीं रहे(फिल्म: स्टिल)

मां की मदद के लिए कादर खान को करनी पड़ी थी मजदूरी

कादर खान अपनी मां को मुसीबतों से उबारने के लिए अपने दोस्तों के साथ मजदूरी भी करते थे, लेकिन जब उनकी मां को पता चला, तो उन्होंने कादर खान को अपनी कसम देते हुए सिर्फ पढ़ाई करने को कहा.

मां की बात मानकर कादर खान ने जब तक डिग्री नहीं पाई, तब तक पढ़ाई करते रहे. तंगहाली और बदहाली के बावजूद लिखने और बोलने का शौक बढ़ने लगा था. यही शौक उन्हें बॉलीवुड तक ले आया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Jan 2019,10:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT