Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Kesari Review:क्रिटिक्स ने अक्षय के करियर की बेस्ट फिल्म करार दिया

Kesari Review:क्रिटिक्स ने अक्षय के करियर की बेस्ट फिल्म करार दिया

‘केसरी’ 1897 की ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
‘केसरी’ 1897 की ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है
i
‘केसरी’ 1897 की ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ पर आधारित है
(फोटो: इंस्टाग्राम/परिणीति चोपड़ा)

advertisement

अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 'केसरी' होली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म को क्रिटिक्स से और सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यू मिलने लगे हैं. 1897 की 'बैटल ऑफ सारागढ़ी' पर आधारित है इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी अहम रोल निभा रही हैं.

यह भी पढ़ें: Kesari Movie Review

इस ऐतिहासिक जंग में 21 सिख सैनिकों वाली सेना की एक टुकड़ी ने 10,000 अफगान सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को आउटस्टैंडिग बताया है. 'केसरी' को 5 में से 4 स्टार देते हुए तरण आदर्श ने लिखा, 'केसरी में इतिहास के इस जरुरी चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है. राष्ट्रवाद, देशभक्ति, हीरोइज्म- केसरी में सबकुछ है.'

तरण आदर्श ने फिल्म को अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्म बताया है. वहीं अनुराग सिंह के डायरेक्शन की भी तारीफ की गई है.

डायरेक्टर शशांक खैतान ने भी फिल्म को पावरफुल बताया है. खैतान ने ट्विटर पर लिखा, 'हिम्मत और बलिदान से भरी हुई 'केसरी' एक पावरफुल फिल्म है. इतने शानदार हिंदी डेब्यू के लिए बधाई हो अनुराग सिंह. फिल्म में एक्शन सीन और डायलॉग आपके रोंगटे खड़े कर देंगे.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमुल विकास मोहन ने लिखा, 'हर भारतीय को 'केसरी' जरूर देखनी चाहिए. मैंने लंबे वक्त बाद किसी फिल्म में इतने इमोशन महसूस किए हैं. अनुराग सिंह, आपने क्या शानदार डायरेक्शन किया है. आप इस फिल्म के असली हीरो हैं.'

मोहन ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की भी खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि आखिरी 20 मिनट में वो सबसे शानदार लगे हैं.

‘केसरी’ को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स ने प्रोड्यूस किया है. अक्षय इस फिल्म में हवलदार इश्वर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी के रोल में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Mar 2019,07:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT