advertisement
भारत की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर(Lata Mangeshkar) को कोविड(Covid19) से पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार यानी 11 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले कई मीडिया रिपोर्टेस में बताया गया था कि लता मंगेशकर निमोनिया से पीड़ित हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि वह 10-12 दिनों तक आईसीयू में रहेंगी. गायिका पर कोविड और निमोनिया दोनों संक्रमणों के लिए कड़ी निगरानी और उपचार किया जा रहा है, हालांकि उन्हें ऑक्सीजन पर नहीं रखा गया है और वह स्थिर हैं.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीत समधनी ने बयान भी जारी किया है. लता दीदी के इलाज के लिए बेस्ट डॉक्टर्स को बुलाया गया. वे ही उनका इलाज कर रहे हैं.
लता मंगेशकर की छोटी बहन उषा मंगेशकर ने ईटाइम्स को बताया कि "हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह एक COVID मामला है. हालांकि, वहां पर्याप्त डॉक्टर और नर्स हैं"
उन्होंने आगे बताया कि लता मंगेशकर को उनकी उम्र के कारण बहुत जल्द छुट्टी नहीं मिल सकती है. लताजी 92 साल की हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)