ADVERTISEMENTREMOVE AD

'लता मंगेशकर को कोविड निमोनिया, ICU में भर्ती' - डॉक्टर

लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Maneshkar) कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, फिलहाल उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनको कोरोना के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उनकी उम्र 90 साल के ऊपर है, इसलिए एहतियात के तौर पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेश्कर का इलाज कर रहे, डॉ प्रतीत सामदनी ने क्विंट को बताया, "लता मंगेश्कर को रविवार (9 जनवरी) की सुबह भर्ती किया गया था. उन्हें कोविड निमोनिया हुआ है और वो आईसीयू में भर्ती हैं. वो रिस्पॉन्ड कर रही हैं, लेकिन हमें उन्हें 7 से 10 दिनों के लिए ऑब्जर्वेशन में रखना होगा."

साल 2019 में भी, लता मंगेश्कर को निमोनिया के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें 28 दिनों बाद डिस्चार्ज किया गया था.

बता दें कि महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है. वहां लगातार कोविड के केस बढ़ रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,68,063 नए मामले आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीें कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन (Omicron) के केस 4400 के पार हो गए हैं. देश में ओमिक्रॉन के 4,461 केस हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×