advertisement
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी सियासी गालियारों के अलावा बॉलीवुड में भी दिखाई दे रही है. हाल ही में कई बॉलीवुड सितारों ने राजनीतिक पार्टियों का हाथ थामा है. अब ऐसी चर्चा है कि एक्टर राजपाल यादव कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं.
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले राजपाल यादव 3 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से मुलाकात की थी, तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि राजपाल यादव कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.
हाल ही में भोजपुरी एक्टर दिनेश यादव 'निरहुवा' और खेसारी लाल ने भी बीजेपी का दामन थामा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी चेहरे नजर आने वाले हैं. बीजेपी से कांग्रेस टीएमसी तक सबने कई फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा का टिकट भी दे दिया है.
मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की भाभी जी शिल्पा शिंदे ने कुछ हफ्तों पहले ही कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, तो उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्शी खान ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.
अर्शी खान को तो महाराष्ट्र यूनिट के उपाध्यक्ष के तौर पर ज्वाइन कराया गया है. दूसरी ओर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रिमी सेन ने बीजेपी का दामन थामा है. हालांकि रिमी सेन चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.
सत्या और रंगीला जैसी फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज करने वाली उर्मिला मातोंडकर ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. उर्मिला जोर-शोर से कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का,इन एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)