ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस में शामिल हुईं उर्मिला मातोंडकर, राहुल से की मुलाकात

एक्ट्रेस उर्मिला राहुल गांधी से कर सकती हैं मुलाकात

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड की इंडियन पॉलिटिक्स में दिलचस्पी काफी पुरानी है, लेकिन इस लोकसभा चुनाव में कुछ नए नाम सामने आ रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर आज कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं. उर्मिला ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की. उनके चुनाव लड़ने की भी खबरें सामने आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई नॉर्थ से लड़ सकती हैं चुनाव

एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका चुनाव लड़ना भी तय बताया जा रहा है. उर्मिला को कांग्रेस मुंबई नॉर्थ से अपना उम्मीदवार बना सकती है. इससे पहले मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय निरुपम ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से उर्मिला मातोंडकर से संपर्क किया गया है.

कुछ दिनों पहले हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी के भी कांग्रेस ज्वाइन करने की खबरें आई थीं. लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद सपना ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में शामिल नहीं हुई, इसके बाद कांग्रेस ने उनका फॉर्म भी सार्वजनिक कर दिया था 

सनी देओल भी खेलेंगे सियासी पारी

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल भी सियासी पारी खेलने जा रहे हैं. सनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई को सनी देओल को मनाने की जिम्मेदारी दी गई है. अगर सनी पॉलिटिकल डेब्यू के लिए राजी हो जाते हैं तो बीजेपी उन्हें पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. हालांकि, अब तक सनी देओल की तरफ से इसपर कोई बयान नहीं आया है.

सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. धर्मेंद्र ने 2004 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान की बीकानेर सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. इसके अलावा धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी बीजेपी सांसद हैं. इस बार भी हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट दिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×