ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकसभा चुनाव में ग्लैमर का तड़का,इन एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री

2019 के लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी चेहरे भी किस्मत आजमाने को तैयार हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा

2019 के लोकसभा चुनाव में कई फिल्मी चेहरे भी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. बीजेपी से कांग्रेस टीएमसी तक सबने कई फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा का टिकट भी दे दिया है. मशहूर टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ की भाभी जी शिल्पा शिंदे ने कुछ हफ्तों पहले ही कांग्रेस ज्वाइन किया था, तो उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए अर्शी खान ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

अर्शी खान को तो महाराष्ट्र यूनिट के उपाध्यक्ष के तौर पर ज्वाइन कराया गया है. जहां कांग्रेस में इन एक्ट्रेस ने एंट्री की है, तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रिमी सेन ने भी बीजेपी का दामन थामा है. हालांकि रिमी सेन चुनाव लड़ेंगी या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, रिमी पिछले काफी वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई हैं.

ये भी पढ़ें-

BJP उम्मीदवारों की लिस्ट आज, शत्रुघ्न सिन्हा का कट सकता है टिकट

टीएमसी ने दिया इन दो हिरोइनों की टिकट

टीएमसी ने इस बार दो बंगाली एक्ट्रेस को टिकट दिया है. नुसरत जहां को बशीरहाट लोकसभा सीट से टिकट मिला है. नुसरत बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की बेहद लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं.

वहीं मिमी चक्रवर्ती को जाधवपुर सीट से टिकट दिया गया है. 30 साल की मिमी चक्रवर्ती बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्हें टीवी सीरियल गानेर ओपारे से लोकप्रियता मिली थी. उनकी पहली हिट फिल्म बोझे न से बोझे थी. इस फिल्म के बाद मिमी ने प्रोलॉय, गोल्पो सैटी, पोस्तो, सुधो तोमारी जान्यो जैसी फिल्मों में काम किया.

वैसे चर्चा तो सलमान खान के चुनाव लड़ने की भी है. हालांकि भाईजान ने खुद कुछ नहीं बोला है, लेकिन कयासबाजी जारी है. मध्यप्रदेश में ऐसी चर्चा चल रही है कि अगर सलमान राजी होते हैं, तो उन्हें इंदौर से कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सलमान के नाम पर बीजेपी- कांग्रेस में क्यों मचा है घमासान?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×