advertisement
डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' 21 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के रिलीज होने से पहले एक खास खबर आ रही हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की रिलीज के लिए मंटो की बेटियां नुजहत और नुसरत पाकिस्तान से मुंबई आएंगी उनके साथ उनके पति भी साथ होंगे. दोनों वाघा बॉर्डर होते हुए भारत आएगीं.
फिल्ममेकर ने डीएनए से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि
मीडिया से बात करते हुए मंटों की बेटियों ने कहा है कि’’
हमलोग भारत आने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हम वीजा ऑन अराइवल की कोशिश करेंगे. अगर दोनों मुल्कों की सरकार इसे समझे. हमने पहले भी ट्रैवल किया है और वीजा भी दिया है, लेकिन हमलोग इस बात को लेकर थोड़े चिंतित हैं.’
फिल्म में मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने निभाया है. नवाजुद्दीन सिद्दी के अलावा इस फिल्म में उनकी पत्नी के रोल में एक्ट्रेस रसिका दुग्गल नजर आएंगी. डायरेक्टर नंदिता दास की इस फिल्म में परेश रावल, ऋषि कपूर और ताहिर राज भसीन भी लीड रेल में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: ‘मंटो’ में ऋषि कपूर ने फ्री में किया काम, नवाजुद्दीन की फीस 1 रु.
मंटो का जन्म 11 मई, 1912 को हुआ था, मंटो ने अपनी कहानियों के जरिए बताया कि जो दुनिया हमने बनाई है वह कितनी क्रूर और वीभत्स है. जिसे हम समाज कहते हैं, वह कितना असभ्य, भद्दा और बीमार है. मंटो ने सच लिखा और सच बर्दाश्त करने का हौसला सबमें नहीं होता इसलिए मंटो पर कई मुदकमे चले.
यह भी देखें: ‘मंटो’ का ट्रेलर, अपनी कहानियों के लिए जंग लड़ते लेखक की कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)