ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मंटो’ में ऋषि कपूर ने फ्री में किया काम, नवाजुद्दीन की फीस 1 रु.

जावेद अख्तर और गुरदास मान जैसे सेलेब्रेटीज ने फिल्म में फ्री में काम किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नंदिता दास की अगली फिल्म 'मंटो' के लिए ऋषि कपूर, जावेद अख्तर और गुरदास मान जैसे सिलेब्रि‍टीज ने एक रुपया भी नहीं लिया.

इस बारे मेंनंदिता दास का कहना है कि पैसों के अलावा भी जिंदगी में काफी कुछ होता है. फिल्म में सआदत हसन मंटो का किरदार निभाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी फीस के तौर पर सिर्फ 1 रुपया लिया है. उन्‍होंने कहा कि इसका एक बड़ा कारण मंटो थे और थोड़ा नंदिता.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
किसी कैरेक्टर ने लिए एक एक्टर अपना सब कुछ लगा देता है, लेकिन उसके लिए पैसे न लेना या नाममात्र की फीस लेना ये नवाज की उदारता है.
नंदिता दास

इनके अलावा फिल्म में कई ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने फिल्म का सपोर्ट करने के लिए छोटे छोटे रोल किए हैं. ऋषि कपूर और गुरदास मान ने पहली बार में ही 'हां' कर दिया था. नंदिता कहती हैं कि वो जिनको अच्छे से जानती थीं, उनसे मिलीं और उन लोगों ने फिल्म में काम करके कैरेक्टर्स के साथ जस्टिस किया है.

एक्टर परेश रावल ने नंदिता के साथ पहले 'फिराक' में काम किया और अब 'मंटो' में साथ हैं.

राजनीतिक तौर पर हमारे नजरिए में काफी अंतर हो सकते हैं, लेकिन आर्टिस्ट के तौर पर मैं उनकी आभारी हूं कि उन्होंने अपना रोल पूरी जिम्मेदारी के साथ किया.
नंदिता दास

जावेद अख्तर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जब मैंने 'फायर' की थी, मैं उससे पहले से उन्हें जानती थी. मुझे हमेशा लगता था कि वो कैमरे के सामने बेहतर रहेंगे. आप उनको जावेद साहब की तरह नहीं, बल्कि एक नए अवतार में देखेंगे.''

इनके अलावा रणवीर शौरे, दिव्या दत्ता, पूरब कोहली, राजश्री देशपांडे और सवानंद किरकिरे ने भी फिल्म में फ्री में काम किया है.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×