advertisement
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म पृथ्वीराज के ऐलान के बाद अब फिल्म की लीड एक्ट्रेस का भी नाम सामने आ गया है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अक्षय की इस फिल्म में 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभा रहीं हैं.
अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म के मुहूर्त की पूजा हो रही है. और इस वीडियो में अक्षय के अलावा मानुषी छिल्लर और रानी मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा है कि शुभ मुहूर्त 🙏 # पृथ्वीराज की दुनिया में कदम सिनेमाघरों में # दिवाली 2020!
अक्षय ने वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज का भी अनाउंसमेंट कर दिया है. अक्षय और मानुषी की ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. मिस वर्ल्ड बनने के बाद से ही मानुषी के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खबरें लगातार सुर्खियां बनी हुईं थी.
बता दें कि 'पृथ्वीराज' का टीजर वीडियो रिलीज किया जा चुका है. वीडियो अक्षय ने अपने बर्थडे पर शेयर किया था. कैप्शन में अक्षय ने लिखा था, "अपने बर्थडे पर अपनी पहली पीरियड ड्रामा फिल्म के बारे में बताते हुए बहुत उत्साहित हूं. सौभाग्य है मेरा कि इसमें हीरो का रोल प्ले करने का मौका मिला है."
यश राज के बैनर तले बन रही इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 'पृथ्वीराज' राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड है. पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी अमर है.द्विवेद्वी ने कहा
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस भूमिका के लिये कई बार ऑडिशन दिया क्योंकि हमलोग इस किरदार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहते थे और हर बार वह हमारी उम्मीदों पर खरी उतरीं. तब से वह हफ्ते में छह दिन रिहर्सल कर रही हैं और पिछले नौ महीने से वाईआरएफ उन्हें ट्रेनिंग दे रहा है. ’’
वहीं मानुषी ने कहा कि हिंदी फिल्म उद्योग में बड़े नामचीन कलाकार के साथ काम करना उनके लिये सम्मान की बात है और वह अपनी ओर से इस किरदार के प्रति पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगी. उन्होंने कहा
अक्षय की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी दो और फिल्में ‘हेराफेरी 3’, ‘गुड न्यूज’ इसी साल रिलीज होने वाली हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं.
यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने बर्थडे पर किया ऐलान, अब बनेंगे पृथ्वीराज चौहान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)