अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर अपनी नई फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज किया है. अक्षय पहली बार किसी ऐतिहासिक किरदार को निभाने के लिए तैयार हैं. यशराज बैनर तले बनने वाली ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी.
अक्षय कुमार ने टीजर शेयर करते हुए लिखा है अपने जन्मदिन पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म का ऐलान कर रहा हूं, मेरे लिए ये बेहद गर्व की बात है कि मुझे सम्राट पृथ्वीराज चौहान का रोल निभाने का मौका मिल रहा है.
इस फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेद्वी डायरेक्ट करेंगे. पिछले कई महीनों से इस फिल्म को लेकर चर्चा थी, लेकिन अपने बर्थडे के दिन अक्षय कुमार ने खुद ही ऐलान कर बता दिया कि वो पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाएंगे.
अक्षय की फिल्में हो रही हैं हिट
अक्षय कुमार की फिल्मी करियर आजकल बुलंदियों पर हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘मिशन मंगल’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. अगर अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों को देखें, तो अक्षय ऐसे बॉलीवुड स्टार बन गए हैं, जिनकी ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. केसरी, पैडमैन, गोल्ड, 2.0, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ अक्षय की इन सभी फिल्मों ने जमकर कमाई की.
ये भी पढ़ें- इस साल 100 करोड़ी फिल्में तो और भी आईं, लेकिन ‘केसरी’ जैसी नहीं
फोर्ब्स की लिस्ट में इस साल अक्षय ने 33वें स्थान पर अपना सिक्का जमाया. खास बात ये है कि फोर्ब्स की इस लिस्ट से बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स सलमान खान और शाहरुख खान का नाम गायब है.
इस साल रिलीज हुई अक्षय की दोनों फिल्में ‘केसरी’ और ‘मिशन मंगल’ ने जमकर कमाई कर ली है. इसके साथ ही अक्षय की तीन और फिल्में हेराफेरी 3, गुड न्यूज और हाउसफुल-4 इसी साल रिलीज होने वाली हैं. अब देखना होगा कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करती हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार बन गए हैं बॉक्स ऑफिस के ‘बॉस’,एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)