Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘मोतीचूर चकनाचूर’ ट्रेलर: शादी के लिए बेसब्र नवाजुद्दीन-आथिया

‘मोतीचूर चकनाचूर’ ट्रेलर: शादी के लिए बेसब्र नवाजुद्दीन-आथिया

छोटे शहर की इस लव स्टोरी में नवाज और आथिया शादी के लिए बेसब्र हैं

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
छोटे शहर की इस लव स्टोरी में नवाज और आथिया के कैरेक्टर शादी के लिए बेसब्र हैं
i
छोटे शहर की इस लव स्टोरी में नवाज और आथिया के कैरेक्टर शादी के लिए बेसब्र हैं
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनशॉट)

advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आथिया शेट्टी की आने वाली फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. छोटे शहर की इस लव स्टोरी में नवाज और आथिया के कैरेक्टर शादी के लिए बेसब्र हैं.

नवाजुद्दीन ने पुष्पेंद्र त्यागी नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जिसकी उम्र 36 साल हो चुकी है, लेकिन ब्याह अभी तक नहीं हुआ. वहीं आथिया ने एनी का रोल प्ले किया है, जिसे एक एनआरआई लड़के से शादी करनी है.

शादी की बेसब्री में दोनों एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं, जिसके बाद खुलासा होता है कि पुष्पेंद्र दुबई में नहीं रहता. इसके बाद शुरू होता है असली मजा!

फिल्म में नवाज और आथिया के अलावा, विभा छिब्बर, नवनि परिहर, करुणा पांडे और विवेक मिश्रा भी अहम रोल में हैं.

इससे पहले नवाज ने एक मोशन पोस्टर जारी किया था. इस पोस्टर में नवाजुद्दीन शादी के लिए लड़की की तलाश में हैं. इसके लिए उन्होंने अखबार में इश्तेहार भी दिया है,

‘दुबई बेस्ड हैंडसम जेंटलमैन के लिए अर्जेंट लड़की चाहिए. सर्व गुण संपन्न, कोई डिमांड नहीं. कोई भी दुल्हन चलेगी. बस लड़की होनी चाहिए.’

पोस्टर शेयर कर नवाज ने लिखा, 'अखबार में भी इश्तेहार डाल दिया है. अब तो मिल ही जाएगी, लेकर आ रहे हैं शादी के लड्डू.'

नवाजुद्दीन सिद्दीकी इसके अलावा ‘हाउसफुल 4’ और ‘बोले चूड़ियां’ में नजर आएंगे. ‘हाउसफुल 4’ में अक्षय कुमार, कृति सैनन, कृति खरबंदा, बॉबी देओल, रितेश देशमुख और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. फिल्म में नवाजुद्दीन और राणा दग्गुबती कैमियो में हैं. ‘बोले चूड़ियां’ में नवाजुद्दीन के साथ तमन्ना भाटिया हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Oct 2019,04:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT