Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राष्ट्रपति जिनपिंग ने देखी आमिर खान की ‘दंगल’, मोदी ने किया खुलासा

राष्ट्रपति जिनपिंग ने देखी आमिर खान की ‘दंगल’, मोदी ने किया खुलासा

हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने ये बात कही.

क्‍व‍िंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
फिल्म ‘दंगल’ पहलवान गीता और बबीता फोगाट, और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है
i
फिल्म ‘दंगल’ पहलवान गीता और बबीता फोगाट, और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है
(फोटो: altered by Quint HIndi)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी आमिर खान की फिल्म 'दंगल' देखी है. यह बात खुद उन्हें चीन के राष्ट्रपति ने बताई है. मोदी मंगलवार को हरियाणा के चरखी दादरी में बेजीपी की प्रत्याशी पहलवान बबीता फोगाट के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.

फिल्म 'दंगल' पहलवान गीता और बबीता फोगाट, और उनके पिता महावीर सिंह फोगाट की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने दोनों को कुश्ती में ट्रेनिंग दी. दोनों बहनों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए कई पदक जीते.

'चीनी राष्ट्रपति की बात सुनकर बेहद गर्व महसूस हुआ'

हरियाणा के चरखी दादरी में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल में अपनी महाबलीपुरम यात्रा के दौरान उन्हें बताया कि उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दंगल' देखी है और फिल्म में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है कि हमारी बेटियां क्या करने में सक्षम हैं. मोदी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति की बात सुनकर उन्हें बेहद गर्व महसूस हुआ. इसके बाद पीएम मोदी हरियाणवी भाषा में फिल्म का एक डायलॉग भी बोले- ''म्हारी छोरियां छोरों से कम है के?''


ये भी पढ़ें- TikTok ‘विलेन’ पर बोले वांगा-हत्या को सपोर्ट नहीं करती मेरी फिल्म

मोदी ने अपने भाषण में यह भी बताया कि कैसे ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान हरियाणा के गांवों के समर्थन के बिना कामयाब नहीं हो पाता.

बबीता फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स (2014 और 2018) में दो गोल्ड मेडल, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में एक सिल्वर मेडल और 2012 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में एक ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

'दंगल' ने चीन में की खूब कमाई

दिसंबर 2016 में भारत में रिलीज हुई 'दंगल' बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. साल 2017 में जब ये फिल्म चीन में रिलीज हुई, तो चीन में इसे दर्शकों ने इसे बहुत पसंद किया. यह चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गैर-अंग्रेजी विदेशी फिल्म बन गई, जिसने वहां लगभग 216.2 मिलियन डॉलर की कमाई की.

ये भी पढ़ें- सैफ अली खान के ‘नागा’ और रणवीर के ‘खिलजी’ लुक के पीछे किसका दिमाग?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT