ADVERTISEMENTREMOVE AD

TikTok ‘विलेन’ पर बोले वांगा-हत्या को सपोर्ट नहीं करती मेरी फिल्म

अश्विनी कश्यप टिकटॉक पर अक्सर हिंसक वीडियो शेयर करता था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिजनौर के रहने वाले 'टिकटॉक विलेन' अश्विनी कश्यप की मौत पर फिल्म 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बयान दिया है. वांगा ने कहा कि उनकी फिल्म किसी की हत्या का समर्थन नहीं करती. टिकटॉक पर 'जॉनी' के नाम से मशहूर अश्विनी कश्यप ने तीन लोगों की जान लेने के बाद आत्महत्या कर ली थी. कश्यप ने दुबई से लौटी एक एयरहोस्टेस की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके पीछे वो पागल था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अश्विनी कश्यप टिकटॉक पर अक्सर हिंसक वीडियो शेयर करता था. इसमें से कई वीडियो और तस्वीरें शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ फिल्म से थीं. कश्यप ने एक डायलॉग बोलते हुए भी वीडियो शेयर किया था- जो मेरा हो नहीं सकता, उसे किसी और के होने का मौका नहीं दूंगा.

संदीप रेड्डी वांगा ने मिडडे से कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा, 'एक फिल्ममेकर के तौर पर, हम अपने काम के लिए जिम्मेदार हैं और हमें इसके परिणाम पर गौर करने की जरूरत है, लेकिन कभी भी मेरी फिल्मों ने मर्डर का समर्थन नहीं किया. कबीर सिंह या चाहे अर्जुन रेड्डी (ओरिजनल तेलुगू फिल्म) ने मर्डर को सपोर्ट नहीं किया.'

कश्यप ने दुबई बेस्ड एयरहोस्टेल नितिका शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्यप, नितिका के पीछे दीवाना था. वहीं, नितिका की दिसंबर में शादी होने वाली थी.

इस खबर के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म के हिंसक होने पर एक बार फिर बहस शुरू हो गई है. 'कबीर सिंह' इस साल की सबसे विवादित फिल्मों में से एक है.

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म पर आरोप है कि ये एक हिंसक किरदार को ग्लोरिफाई करता है. फिल्म में शाहिद ने एक डॉक्टर का रोल प्ले किया था, जो अपनी गर्लफ्रेंड से बिछड़ने के बाद नशे और ड्रग्स में डूब जाता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×